उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक तरफ दीया, दूसरी तरफ तूफान, कैसे मुकाबला करे किसानः जयंत चौधरी - मथुरा में किसान महापंचायत

मथुरा में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया. इस महापंचायत में आरएलडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. कृषि कानूनों और सरकार के रवैये को देखते हुए कहा कि एक तरफ दीया है, दूसरी तरफ तूफान है. इसका मुकाबला किसान नहीं कर सकता है.

जयंत चौधरी.
जयंत चौधरी.

By

Published : Feb 12, 2021, 5:05 PM IST

Updated : Feb 12, 2021, 9:12 PM IST

मथुराः जनपद के महावन तहसील क्षेत्र अवेरनी गांव में शुक्रवार को किसानों की महापंचायत बुलाई गई. इसमें हजारों की संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया. वहीं प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ आरएलडी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने जमकर हल्ला बोला. उन्होंने महापंचायत में एलान करते हुए कहा जब तक कृषि कानून वापस नहीं होगा. तब तक किसान घर नहीं लौटेगा. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री किसान विरोधी हैं.

किसान महापंचायत.

किसानों की महापंचायत

राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने किसानों की महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा केंद्र सरकार जो कृषि कानून लेकर आई है. वह किसान विरोधी है, किसानों को बर्बाद कर देगा. जब तक केंद्र सरकार कृषि कानून वापिस नहीं लेगी. तब तक किसान अपना धरना प्रदर्शन, विरोध प्रदर्शन और घर वापसी नहीं करेगा.

जयंत चौधरी ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार कितने भी मुकदमे किसानों पर लगा दे, लेकिन किसान मुकदमे से नहीं डरता. जब तक कृषि कानून वापस नहीं होगा. किसान विरोध प्रदर्शन और घर वापसी नहीं करेगा. जयंत चौधरी ने कहा कि एक तरफ दीया है, दूसरी तरफ तूफान है. इसका मुकाबला किसान नहीं कर सकता है.

किसान महापंचायत में शामिल किसान.

प्रधानमंत्री ने कहा की पूंजीपतियों से कुछ न कहो

जयंत चौधरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में बैठकर पूंजीपतियों की वकालत करते हैं. पूंजीपतियों के खिलाफ कुछ मत कहो. किसान के हित की बात नहीं कही जाती. किसान बर्बाद हो जाएं, आत्महत्या कर लें, लेकिन पूंजीपतियों को फायदा जरुर होना चाहिए. प्रधानमंत्री ने किसानों के हित में कभी दो टूक बात भी नहीं की.

क्षेत्र की सांसद भी अजीब हैं

जयंत चौधरी ने हेमा मालिनी पर निशाना साधते हुए कहा क्षेत्र की सांसद भी अजीब हैं. संसद में बजट को लेकर कह रहीं थी कि सीता-गीता की तरह बजट पेश किया गया है. मैं कहना चाहता हूं, 6000 करोड़ का बजट शिक्षा के क्षेत्र में घटा दिया गया और हेमा मालिनी कह रही हैं कि देश आत्मनिर्भर बनेगा. कुछ भी कह लो साहब यह लोग फिरकी बॉल घुमाते हैं.

Last Updated : Feb 12, 2021, 9:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details