उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जनता कर्फ्यू का असर: कान्हा की नगरी में पसरा सन्नाटा, जिला अस्पताल में इमरजेंसी सेवाएं जारी - janta curfew in mathura

पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू के आह्वान के बाद मथुरा में भी इसको लेकर खासा असर देखने को मिला, सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई दिया तो वहीं दुकानें पर ताले लटके हुए नजर आए.

इमरजेंसी सेवाओं में विशेष सतर्क जिला अस्पताल.
इमरजेंसी सेवाओं में विशेष सतर्क जिला अस्पताल.

By

Published : Mar 22, 2020, 2:53 PM IST

मथुरा: विश्व के ज्यादातर देशों में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस से भारत में भी लोग खौफ के साए में जी रहे हैं. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की तरफ से कई उपाय किए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च रविवार को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है, जिसका कान्हा की नगरी मथुरा में भी असर देखने को मिला.

इमरजेंसी सेवाओं में विशेष सतर्क जिला अस्पताल.

कान्हा की नगरी में भी सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ नजर आया. दुकानों पर भी ताले लटके नजर आए. जिला अस्पताल में भी इसको लेकर विशेष तैयारियां की गईं, जिसमें इमरजेंसी सेवाओं में विशेष सतर्कता देखने को मिली. प्रशासन और सरकार ने लोगों को जागरूक करते हुए विशेष सफाई व्यवस्था के लिए कहा है, ताकि विश्व में महामारी के रूप के चुके कोरोना वायरस से समय रहते बचा जा सके.

जिला अस्पताल में भी कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर विशेष सतर्कता देखी जा रही है. यहां इमरजेंसी सेवाएं शुरू की गई हैं तो वहीं गंभीर मरीजों को देखने के लिए जिला अस्पताल में विशेष व्यवस्था की गई है. डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ सतर्क नजर आ रहा है.

अस्पताल में बाकी सेवाएं बंद रखी गई हैं. केवल इमरजेंसी सेवाएं चल रही हैं, जिसमें गंभीर मरीजों को देखा जाएगा. इसके साथ ही अगर कोई संदिग्ध मरीज आता है तो उसको भी देखा जाएगा.

डॉ. विकास मिश्रा जिला अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details