मथुरा: कान्हा की नगरी में इस बार जन्माष्टमी का पर्व भव्यता और दिव्यता से मनाया जाएगा. शासन-प्रशासन में तैयारियों का दौर शुरू हो चुका है. कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण का कहना है कि भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव दिव्यता से मनाया जाएगा, देश ही नहीं विदेशों से भी लाखों श्रद्धालु श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के साक्षी बनेंगे.
कृष्ण की नगरी में जन्माष्टमी की हुई भव्य तैयारी. विदेशी श्रद्धालु भी पहुंचेंगे श्री कृष्ण की नगरी-
जिस तरह प्रयागराज में भव्य और दिव्य कुंभ लगाया गया, अयोध्या में दीपोत्सव दिव्यता के साथ मनाया गया. उसी तरह कृष्ण की नगरी में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव भव्यता से मनाया जाएगा. देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु मथुरा पहुंचेंगे. 23 अगस्त 24 और 25 अगस्त को शहर में संस्कृति विभाग द्वारा भव्य शोभायात्रा भी निकाली जाएगी.
श्री कृष्ण का जन्मोत्सव विशाल और दिव्यता से मनाया जाएगा. उनकी नगरी में जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. जिले के अधिकारी जन्मोत्सव की तैयारी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी जी ने विश्व भर के लोगों से आवाहन किया है.
-चौधरी लक्ष्मी नारायण, कैबिनेट मंत्री संस्कृति विभाग