उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वृंदावन के श्री राधा रमण मंदिर में दिन में ही मनाया जाता है कान्हा का जन्मोत्सव - वृंदावन का श्री राधा रमण मंदिर

धर्म नगरी वृंदावन में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया. वृंदावन के प्रसिद्ध श्री राधा रमण मंदिर में दिन में ही ठाकुर श्री राधा रमण जी का जन्मोत्सव मनाने की परंपरा है, जिसे लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह रहता है.

श्री राधा रमण मंदिर.
श्री राधा रमण मंदिर.

By

Published : Aug 12, 2020, 9:37 PM IST

मथुरा:धर्म नगरी वृंदावन में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया, लेकिन इस साल कोरोना महामारी के चलते श्रद्धालु ठाकुर जी के दर्शन नहीं कर सके. वहीं नगर के प्राचीन श्री राधारमण मंदिर में श्री राधा रमण जी का दूध-दही पंचामृत आदि से अभिषेक किया गया. इसके साथ ही मंदिर प्रबंधन द्वारा श्रद्धालुओं को ऑनलाइन अभिषेक दर्शन कराने की भी व्यवस्था की गई.

जानकारी देते मंदिर सेवायत अमित गोस्वामी.

कोरोना महामारी के चलते जहां इस बार मंदिर परिसर में पहले जैसी रौनक दिखी. वहीं स्थानीय भक्तों ने मंदिर की देहरी पर ठाकुर जी का पूजन किया. बता दें कि वृंदावन के प्राचीन श्री राधा रमण मंदिर में दिन में ही जन्माष्टमी मनाई जाती है.

मंदिर के सेवायत अमित गोस्वामी ने बताया कि कोरोना काल के पहले यहां पर हर्षोल्लास के साथ ठाकुर जी का जन्म उत्सव मनाते थे. लेकिन इस बार कोविड-19 की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है. इसके बाद भी भक्तों के अंदर हर्षोल्लास बना हुआ है. मंदिर परिसर में ऑनलाइन अभिषेक की भी व्यवस्था की गई है, जिससे घर बैठकर ही श्रद्धालु दर्शन कर सकें. मंदिर सेवायत ने बताया कि श्रद्धालुओं में कोई कमी नहीं है. सोशल मीडिया पर लाखों-करोड़ों लोग राधा रमण जी का दर्शन पा रहे हैं.

वृंदावन के प्रसिद्ध और प्राचीन श्री राधा रमण मंदिर में ठाकुर श्री राधा रमण जी का जन्मोत्सव दिन में ही मनाया जाता है. वहीं जनपद के लगभग सभी मंदिरों में ठाकुर जी का जन्मोत्सव रात में मनाया जाता है. सेवायत अमित गोस्वामी ने बताया कि ठाकुर जी का प्राकट्य दिन में ही हुआ था. इसलिए दिन में ही ठाकुर जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है. इस बार कोरोना के कारण श्रद्धालु मंदिर में आकर अपने आराध्य के दर्शन नहीं कर पाए हैं, जिसके चलते इस बार ऑनलाइन अभिषेक की व्यवस्था की गई है. इस व्यवस्था के चलते लोग घर बैठकर ही दर्शन कर पा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर में प्रवेश वर्जित, मायूस लौटे श्रद्धालु

ABOUT THE AUTHOR

...view details