मथुरा :श्रीकृष्ण जन्म भूमि मंदिर परिसर में भागवत भवन और लीला मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें श्रद्धालु भाव-विभोर होकर झूमते-नाचते नजर आए. चारों तरफ जन्माष्टमी की धूम मची हुई है. गुरुवार को लीला मंच पर अनेक स्थान से आए कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से लोगों का ध्यान खींचा.
लीला मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम :मंदिर परिसर के लीला मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ श्रद्धालु भक्ति में सराबोर नजर आ रहे हैं. चारों तरफ श्री कृष्ण जन्मोत्सव की धूम मची हुई है. दूर-दराज से लाखों श्रद्धालु वृंदावन, बरसाना, गोवर्धन में मंदिरों के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं.
बांके बिहारी मंदिर में लगा तांता :वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी जी मंदिर, प्रेम मंदिर, राधा-कृष्ण और राधा रमन मंदिर में श्रद्धालुओं की अटूट भीड़ देखी जा रही है. ब्रज के सभी मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर श्रद्धालु बधाइयां लेकर पहुंच रहे हैं.
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम :श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. जनपद के प्रमुख मंदिरों पर सुरक्षा के लिए एटीएस कमांडो तैनात किए गए हैं. मंदिर के गेटों पर पाक के साथ पुलिस बल भी तैनात है. श्रद्धालुओं को कोई असुविधा ना हो उसके लिए लाउडस्पीकर के द्वारा अनाउंसमेंट भी किया जा रहा है