मथुरा:अपने नटखट कन्हैया का जन्मोत्सव मनाने के लिए ब्रजवासी आतुर नजर आए. दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारे देखने को मिलीं. द्वापर युग मे कंस के राज्य में कारागार में भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था. उसी तरह श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर के कारागार को भी जेल की तरह सजाया गया है.
जिला कारागार को जेल की तरह सजाया:द्वापर युग में कंस के अत्याचारों से मथुरा की प्रजा दुखी थी. देवकी की आठवीं संतान भगवान श्री कृष्ण ने जन्म लिया. उसी तरह मंदिर परिसर मे बनी कारागार को जेल की तरह सजाया गया है.
इसे भी पढ़े-Janmashtami 2023 : फतेहपुर के गंगा घाट पर बसी छोटी काशी में विराजमान हैं मीरा के गिरधर गोपाल
बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं का लगा तांता:वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी जी मंदिर प्रेम मंदिर राधा कृष्ण और राधा रमन मंदिर में श्रद्धालुओं की अटूट भीड़ देखी जा रही है. ब्रज के सभी मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर श्रद्धालु बधाइयां लेकर पहुंच रहे हैं.
बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं का लगा तांता
प्रशासन ने की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम:श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. जनपद के प्रमुख मंदिरों पर सुरक्षा के लिए एटीएस कमांडो तैनात किए गए. तो वहीं मंदिर के गेटों पर पाक के साथ पुलिस बल भी तैनात है. श्रद्धालुओं को कोई असुविधा ना हो उसके लिए लाउडस्पीकर के द्वारा अनाउंसमेंट भी किया जा रहा है.
यह भी पढ़े-ISKCON Temple में मनाया जा रहा है कृष्ण जन्माष्टमी, दर्शन को उमड़ी भक्तों की भीड़