मथुरा:जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बुधवार को कान्हा की नगरी पहुंचे. वे वहां से धर्म नगरी वृंदावन गए. उन्होंने राधा वल्लभ मंदिर और बांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना कर मनौती मांगी. इस दौरान वे पूरे भक्ति भाव में नजर आए. पत्रकारों से रूबरू हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि उन्होंने निरीक्षण के दौरान देखा कि रात के 12 बजे किसान अपने खेतों में पानी लगा रहे हैं. कुछ किसानों का कहना था कि यहां खारा पानी है. उन्होंने कहा कि कमियां को सुधारने के लिए निर्देश दिए गए हैं. जल शक्ति मंत्री ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश के साथ ही ब्रज का भी खासा ध्यान रखा जाएगा.
यह भी पढ़ें:एंबुलेंस सेवाओं को बेहतर बनाने की ज़रूरत: सीएम योगी
जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि रात को वो टेल का पानी देखने के लिए गए थे. किसान रात 12 बजे पानी लगा रहे थे. नहर चल रही थी. किसानों ने कहा कि यहां खारा पानी रहता है. किसान इसे पी भी रहे थे. उन्होंने कहा कि कुछ कमियां मिली हैं. उनको दूर करने के कहा गया है, ताकि हर खेत तक पानी पहुंचे. उन्होंने कहा कि लोगों को पीने के लिए स्वच्छ पानी मिलना चाहिए. जल शक्ति मंत्री ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश के साथ ब्रज मंडल का विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि तालाब भरे जाएं और नदिया स्वच्छ रहें इसके लिए हम लोग प्रयास कर रहे हैं.
जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मथुरा पहुंचे. ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप