उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: कारागार प्रशासन की अनूठी पहल, जेल प्रीमियर लीग-2020 का हुआ आयोजन - jail premier league 2020

उत्तर प्रदेश के मथुरा में जेल प्रीमियर लीग 2020 का आयोजन किया गया. जिला कारागार प्रशासन ने बताया कि कैदियों में आपराधिक प्रवृत्ति को बदलने के लिए इस तरह के खेलकूद कार्यक्रम जिला कारागार प्रशासन द्वारा कराए जा रहे हैं.

etv bharat
जेल प्रीमियर लीग-2020 का हुआ आयोजन.

By

Published : Jan 19, 2020, 12:39 PM IST

मथुरा: जिला कारागार में जेल प्रशासन द्वारा मथुरा जेल प्रीमियम लीग 2020 का आयोजन किया गया. इसका फाइनल मैच शनिवार को खेला गया. फाइनल मैच कार्यालय टीम और बैरक नंबर 7 के बीच हुआ, जिसमें कार्यालय टीम ने 38 रन से जीत हासिल की. इस संबंध में जेल अधीक्षक शैलेंद्र कुमार मैत्रेय ने जानकारी देते हुए बताया कि कैदियों में नेगेटिव एनर्जी कम करने, भाईचारा बढ़ाने, प्रेम बढ़ाने और आपराधिक प्रवृत्ति को बदलने के लिए इस तरह के खेलकूद कार्यक्रम जिला कारागार प्रशासन द्वारा कराए जा रहे हैं.

जेल प्रीमियर लीग-2020 का हुआ आयोजन.

जिला कारागार में हुआ जेल प्रीमियर लीग

  • कारागार प्रशासन द्वारा बंदियों को कुंठा मुक्त रखने और आपसी व्यवहार व भाईचारा बढ़ाने के उद्देश्य से क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
  • जेल प्रशासन द्वारा मथुरा जेल प्रीमियर लीग 2020 के नाम से इस क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
  • प्रतियोगिता में कारागार में निरुद्ध बंदियों ने हिस्सा लिया.
  • जेल प्रशासन द्वारा बंदियों की टीम बनाकर उनके द्वारा मैच का आयोजन किया गया.
  • यह प्रतियोगिता 18 दिन से जेल में आयोजित की जा रही थी.
  • शनिवार को इस क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आखिरी दिन था.
  • मैच खेलते हुए आखिरी दिन बैरक नंबर 7 और कार्यालय टीम के बीच मैच हुआ.
  • कार्यालय टीम ने बैरक नंबर 7 की टीम को 38 रन से हराते हुए जीत प्राप्त की.
  • विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details