मथुरा:लॉकडाउन के चलते गरीब मजदूरों की मदद करने के लिए समाजसेवी व प्रशासन दोनों आगे आ रहे हैं. इसी क्रम में 'जय श्रीराम भोजन बैंक' भी जरूरतमंदों का सहारा बन रही है.
मथुरा: जरूरतमंदों का सहारा बन रहा 'जय श्रीराम भोजन बैंक'
कान्हा की नगरी मथुरा में 'जय श्रीराम भोजन बैंक' ने गरीब मजदूरों में भोजन वितरित किया. संगठन के लोगों का उद्देश्य है कि कोई भी गरीब मजदूर भूखे पेट न सोए.
कान्हा की नगरी मथुरा में जरूरतमंदों की मदद करने के लिए विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएं, साधु संत, समाज सेवी आगे आ रहे हैं. इसी के तहत रविवार को 'जय श्रीराम भोजन बैंक' ने भी आगे आकर जरूरतमंदों की मदद की. यह संगठन गरीब मजदूरों को खाना वितरित कर रहा है, ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए.
बता दें कि मथुरा में सरकारी व्यवस्थाओं के अलावा समाजसेवी संस्थाएं भी सामने आ रही हैं, जो लोगों की मदद के लिए कुछ न कुछ कर रही हैं. यहां पर लोगों को संस्थाओं और सरकारी व्यवस्थाओं के माध्यम से राशन और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं.