मथुरा :इस महीने की 2 अक्टूबर की रात वृंदावन थानाक्षेत्र अंतर्गत स्थित इंफिनिटी बिल्डर की निर्माणाधीन बिल्डिंग परिसर से अज्ञात बदमाशों द्वारा सुरक्षाकर्मियों को मारपीट कर घायल कर दिया गया. इस दौरान उनकी लाइसेंसी राइफलें भी लूट लीं. साथ ही स्टोर रूम में रखे कीमती बिजली के तारों को भी बदमाश लूटकर फरार हो गए. इसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. इसमें पुलिस ने चार आरोपियों को लूटा हुए माल सहित गिरफ्तार कर लिया.
मजदूरों ने ही बनाई थी लाखों की लूट की योजना, बाद में घटना को ऐसे दिया अंजाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि जनपद मथुरा के थाना वृंदावन क्षेत्र में 2 अक्टूबर की रात इंफिनिटी बिल्डर द्वारा बनाई जा रही बिल्डिंग और फ्लैट के साइट पर कुछ बदमाश पहुंचे. यहां सुरक्षा कर्मियों को घायल कर उनकी रायफलें लूट लीं. बिजली के तार की डकैती की. घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल सभी अधिकारियों ने मौका मुआयना किया.
यह भी पढ़ें :नशे में धुत सुरक्षाकर्मी ने साथी को मारी गोली
जिन सुरक्षा कर्मियों के साथ वारदात हुई थी, उनसे बड़ी सघन और गहन पूछताछ की गई. वहां काम करने वाले अन्य लोगों से भी जानकारी ली गई. पता चला कि यहां कुछ दिन पहले दो व्यक्ति मजदूरी करने आए थे. कुछ दिन काम किया. बाद में ये बिना अपनी सैलरी लिए यहां से चले गए.
इसी लाइन पर खोजबीन शुरू की गई. एसओजी, स्वाट और पुलिस की टीम इनके पीछे लगी. इस गैंग को ट्रेस किया गया. आज इस घटना का सफल अनावरण किया गया. बताया कि इस गैंग के 3 सदस्य योगेंद्र, राज और राहुल को गिरफ्तार किया गया है. चौथा व्यक्ति अरमान नोएडा का एक कबाड़ी है जो लूटा हुआ माल खरीदने आ रहा था. इन चारों की गिरफ्तारी हुई है.
इस दौरान घटना में लूटी हुई राइफलें भी पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से बरामद की गई है. इस घटना में 5 लोगों के और नाम प्रकाश में आए हैं जिनके द्वारा यह घटना की गई थी. उनकी तलाश में लगातार पुलिस टीम लगी हुई है. 60% बिजली के तार बरामद कर लिए गए हैं. बचा हुआ माल और इस घटना में प्रयोग किए गए चार पहिया वाहन व मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया है. बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वृंदावन थाना क्षेत्र के सुनरख गांव के घने जंगलों से लूटा हुआ माल बरामद किया गया है.