उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में सोशल साइट से दोस्ती किशोर को पड़ी भारी, हुआ अपहरण - मथुरा समाचार

यूपी के मथुरा जिले में एक युवक को ग्राइंडर एप के जरिए अनजान दोस्ती करना महंगा पड़ गया. जहां युवक को मिलने के बहाने बुलाकर उसका अपहरण कर लिया गया. बाद में पुलिस ने युवक को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाया.

मामले की जानकारी देते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर.

By

Published : Sep 16, 2019, 10:56 AM IST

मथुरा: सदर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत अशोक विहार कॉलोनी के रहने वाले 15 वर्षीय अभिषेक चतुर्वेदी को ग्राइंडर एप के माध्यम से अनजान लोगों से दोस्ती करना भारी पड़ गया. जहां मिलने के बहाने किशोर को बुलाकर एक शख्स ने अन्य साथियों के साथ मिलकर अपहरण कर लिया.

मामले की जानकारी देते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक.

अभिषेक का अपहरण करने के बाद अनजान युवक ने मोबाइल से परिजनों से 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी, परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और जाल बिछाकर 1 अपहरणकर्ता को धर दबोचा.

क्या है पूरा मामला
सदर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत अशोक विहार कॉलोनी के रहने वाले विजय कुमार चतुर्वेदी का 15 वर्षीय पुत्र अभिषेक चतुर्वेदी अचानक घर से गायब हो गया. इसके बाद अभिषेक के परिजनों के पास फोन आया कि अभिषेक का अपहरण हो गया है और अगर 5 लाख रुपये नहीं दोगे तो अभिषेक की हत्या कर दी जाएगी. जिसके बाद परिजन थाने पहुंचे और सारा घटनाक्रम पुलिस को बताया.

शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को पकड़ने के लिए जाल बिछाना शुरू कर दिया. इसके लिए दो टीमें गठित की गई और सर्विलांस टीम की मदद से अपहरणकर्ताओं का पुलिस टीम द्वारा लगातार पीछा किया गया. पुलिस टीम महावन थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव पचावर पहुंची, जहां कारसवार पुलिस को देखकर भागने लगे.

ये भी पढ़ें:मथुरा: पुलिस की गाड़ी की प्राइवेट बस से टक्कर, दो पुलिसकर्मी घायल

जब पुलिस ने कार का पीछा किया तो गाड़ी में से कुछ युवक उतरकर भागने लगे. उनमें से एक युवक ने एक लड़के का हाथ पकड़ा हुआ था और उसके हाथ में तलवार लगी हुई थी, जिसके बाद लड़का पुलिस को देखकर बचाओ बचाओ कहने लगा. तभी पुलिस ने एक अपहरणकर्ता सचिन तोमर पुत्र रघुवीर सिंह निवासी थाना बलदेव को धर दबोचा. वहीं उसके अन्य साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए, जिनकी पुलिस अभी भी तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें: मथुराः पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने ईओ दफ्तर में किया हंगामा

फरार आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
- शलभ माथुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details