मथुरा: सदर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत अशोक विहार कॉलोनी के रहने वाले 15 वर्षीय अभिषेक चतुर्वेदी को ग्राइंडर एप के माध्यम से अनजान लोगों से दोस्ती करना भारी पड़ गया. जहां मिलने के बहाने किशोर को बुलाकर एक शख्स ने अन्य साथियों के साथ मिलकर अपहरण कर लिया.
अभिषेक का अपहरण करने के बाद अनजान युवक ने मोबाइल से परिजनों से 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी, परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और जाल बिछाकर 1 अपहरणकर्ता को धर दबोचा.
क्या है पूरा मामला
सदर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत अशोक विहार कॉलोनी के रहने वाले विजय कुमार चतुर्वेदी का 15 वर्षीय पुत्र अभिषेक चतुर्वेदी अचानक घर से गायब हो गया. इसके बाद अभिषेक के परिजनों के पास फोन आया कि अभिषेक का अपहरण हो गया है और अगर 5 लाख रुपये नहीं दोगे तो अभिषेक की हत्या कर दी जाएगी. जिसके बाद परिजन थाने पहुंचे और सारा घटनाक्रम पुलिस को बताया.
शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को पकड़ने के लिए जाल बिछाना शुरू कर दिया. इसके लिए दो टीमें गठित की गई और सर्विलांस टीम की मदद से अपहरणकर्ताओं का पुलिस टीम द्वारा लगातार पीछा किया गया. पुलिस टीम महावन थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव पचावर पहुंची, जहां कारसवार पुलिस को देखकर भागने लगे.