मथुरा:इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा अपने ग्राहकों को सुविधा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी श्रृंखला में कंपनी द्वारा उत्तर प्रदेश में अपना एक प्रीमियम उत्पाद कम्पोजिट एलपीजी सिलेंडर लॉन्च किया है. इस सिलेंडर की विशेषता यह है कि फिलहाल प्रयोग में लाए जा रहे गैस सिलेंडरों के वजन की तुलना में यह काफी कम वजन का है और इनमें गैस की मात्रा का भी पता लगता रहेगा. कंपनी के नवीन कम्पोजिट एलपीजी सिलेंडर का शुभारंभ शनिवार को सांसद हेमा मालिनी द्वारा धर्म नगरी वृंदावन में ओमेक्स एटरनिटी स्थित अपने आवास पर किया गया. इसके साथ ही सांसद द्वारा उज्जवला लाभार्थियों को निशुल्क गैस कनेक्शन का वितरण भी किया गया.
जानकारी देते हुए सांसद हेमा मालिनी ने बताया कि मैं इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन को बहुत-बहुत बधाई देती हूं. इन्होंने यह सोचा कि बुजुर्ग लोगों और जो लोग वजन नहीं उठा सकते हैं क्योंकि पहले वह 25 किलो का था. अब ये 15 किलो का बनाया गया है. अब इसे उठाने में भी आसानी होगी खासतौर से बुजुर्ग लोगों के काम आएगा. सांसद हेमा मालिनी ने बताया कि उनके द्वारा उद्घाटन किया गया है. जिसे लेकर बहुत ही खुशी हो रही है कि पूरे मथुरा-आगरा क्षेत्र में इसे शुरू किया गया. उन्हें विश्वास है कि लोग इससे बहुत खुश होंगे और यह उनके लिए काफी आरामदायक रहेगा. यहां 15 से 20 लाभार्थी को उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर दिए गए हैं.