मथुरा: एनजीटी कोर्ट में गोवर्धन कस्बे के संत आनंद दास ने एक याचिका डाली कि गोवर्धन परिक्रमा मार्ग और कुंडों के सौंदर्यीकरण के नाम पर घोटाला हो रहा है. इस याचिका के मुताबिक वृंदावन की ब्रज फाउंडेशन संस्था और प्रदेश सरकार की अनदेखी के चलते प्राचीन कुंडों को छोटा किया जा रहा है.
मथुरा: एनजीटी ने सरकार से तीन दिन में मांगा जवाब - order of ngt
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल कोर्ट ने मथुरा जनपद के गोवर्धन कस्बे में परिक्रमा मार्ग और प्राचीन कुंडों के सौंदर्यीकरण पर सवाल उठाए हैं. एनजीटी ने सरकार से तीन दिन में जवाब तलब किया है.
इसके चलते कोर्ट में आज सुनवाई की गई थी, जिसमें एनजीटी कोर्ट ने ब्रज फाउंडेशन और सरकार से तीन दिन के भीतर जवाब देने का आदेश दिया है. याचिकाकर्ता बाबा आनंद दास ने ब्रज फाउंडेशन संस्था पर आरोप लगाते हुए कहा है कि संस्थान नियमों को बदल कर गोवर्धन के प्राचीन कुंडों के नाम पर अवैध कब्जा और घोटाला कर रही है.
प्राचीन कुंडों पर एनजीटी कोर्ट में एक याचिका डाली गई थी जिसकी आज सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 3 दिन के अंदर जवाब मांगा है. नियमों को बदल कर ब्रज फाउंडेशन संस्था ने करोड़ों का घोटाला किया और गोवर्धन परिक्रमा मार्ग को सकरा भी कर दिया, जिससे दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था हाहत हुई है.
-सार्थक चतुर्वेदी, वकील