मथुरा: मगोर्रा थाना पुलिस ने ट्रैक्टर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. मुखबिर की सूचना पर अन्तर्राज्यीय ट्रैक्टर चोरी करने वाली गैंग के एक सदस्य को बछगांव चौराहा सौख से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी किए गए छह ट्रैक्टरों को भी बरामद (Interstate tractor thief gang exposed in Mathura) कर लिया है. पुलिस के अनुसार यह गैंग जनपद मथुरा के अलावा भी अन्य जनपदों में सक्रिय था, जो लगातार ट्रैक्टर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी गई है. मामले में फरार अन्य आरोपियों को पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.
एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि थाना मगोर्रा पुलिस ने गुरुवार को एक अन्तर्राज्यीय अभियुक्त जो चोरी गिरोह का मुखिया है. उसे गिरफ्तार किया है. उसका नाम जुगदीन है, जो राजस्थान का रहने वाला है. इसकी निशानदेही पर हमारी पुलिस ने 6 ट्रैक्टर, एक पानी का टैंकर, एक कंप्रेसर मशीन जो सड़क की सफाई करती है, एक चारा काटने की मशीन बरामद की है. आरोपियों के पास से एक तमंचा और दो अवैध कारतूस भी बरामद हुए हैं.