मथुरा:नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है. कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रशासन ने तीन दिनों से जिले में इंटनेट सेवा बंद कर दी है. इंटरनेट सेवा के बंद होने से व्यापारी बिजनेस नहीं कर पा रहे हैं. इससे उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है. क्रिसमस को लेकर दुकानदारों ने दो महीने से पहले ही तैयारी शुरू कर दी थी, लेकिन अचानक इंटरनेट सेवा बंद होने से व्यापारियों का कामकाज ठप हो गया है और उन्हे भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
नागरिकता संशोधन कानून के कारण व्यापार प्रभावित
- सीएए और एनआरसी के विरोध में लोगों का प्रदर्शन जारी है.
- कानून व्यवस्था के चलते जिले की इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.
- इंटरनेट के बंद होने से ऑनलाइन व्यापार ठप हो गया है.
- व्यापारियों को इंटरनेट बंदी के चलते काफी तकलीफें उठानी पड़ रही है.