उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में इंटरनेट सेवाएं बंद, कारोबार प्रभावित - नेट बंदी से व्यापारियों में मंदी

सीएए और एनआरसी के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन जारी है. वहीं कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रशासन ने मथुरा में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है. इंटरनेट सेवा बंद होने से व्यापारियों को ऑनलाइन बुकिंग नहीं मिल पा रही है.

ETV BHARAT
नेट सेवा बंद होने से कारोबार प्रभावित.

By

Published : Dec 23, 2019, 5:27 AM IST

मथुरा:नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है. कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रशासन ने तीन दिनों से जिले में इंटनेट सेवा बंद कर दी है. इंटरनेट सेवा के बंद होने से व्यापारी बिजनेस नहीं कर पा रहे हैं. इससे उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है. क्रिसमस को लेकर दुकानदारों ने दो महीने से पहले ही तैयारी शुरू कर दी थी, लेकिन अचानक इंटरनेट सेवा बंद होने से व्यापारियों का कामकाज ठप हो गया है और उन्हे भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

नेट सेवा बंद होने से कारोबार प्रभावित.

नागरिकता संशोधन कानून के कारण व्यापार प्रभावित

  • सीएए और एनआरसी के विरोध में लोगों का प्रदर्शन जारी है.
  • कानून व्यवस्था के चलते जिले की इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.
  • इंटरनेट के बंद होने से ऑनलाइन व्यापार ठप हो गया है.
  • व्यापारियों को इंटरनेट बंदी के चलते काफी तकलीफें उठानी पड़ रही है.

इसे भी पढ़ें- मथुराः शराब पीने से मना करने पर शराबियों ने बोतल से दुकानदार का सिर फोड़ा

क्रिसमस को लेकर हम लोगों ने महीनों पहले तैयारी शुरू की थी और अपनी दुकान में कई तरह की वैरायटी मंगवाई थी, लेकिन इंटरनेट सेवा बंद होने से हमारा ऑनलाइन व्यापार ठप हो गया. हमें लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है.
- योगेश शर्मा, दुकानदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details