मथुरा:जनपद के गोवर्धन में प्रसिद्ध राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेले में श्रद्धालुओं से चोरी का मामले सामने आने के बाद पुलिस एलर्ट हो गई. इसके बाद एसओजी, स्वाट, सर्विलांस और थाना गोवर्धन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. टीमों ने रविवार रात श्रद्धालुओं को निशाना बनाकर उनका कीमती सामान लूटने वाले अंतर्जनपदीय गैंग के बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से नकदी समेत कई मोबाइल बरामद किए गए. पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि जनपद में मुड़िया पूर्णिमा मेला चल रहा है. यह उत्तर भारत का बहुत ही बड़ा मेला माना जाता है. करोड़ों की संख्या में यहां श्रद्धालु आते हैं. उनकी सुरक्षा के लिए यहां विभिन्न प्रकार की टीमें लगाई गई हैं. थाना गोवर्धन और एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से कार्य करते हुए एक बड़े गैंग का पर्दाफाश किया. गैंग के 7 लोग गिरफ्तार किए गए. ये अपराधी मैनपुरी जनपद के रहने वाले हैं. इन पर पूर्व में चोरी के कई मुकदमें दर्ज हैं. इनके पास से 54 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.