मथुराःजिले के थाना नौहझील पुलिस एसओजी टीम को गुरुवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने अन्तर्जनपदीय पशु लुटेरे गिरोह के सरगना को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिससे वो घायल हो गया. घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल और 5 हजार रुपए बरामद किये.
एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि थाना नौहझील क्षेत्र के बाजना कट के पास एक्सप्रेस-वे निजामुद्दीन के आने की सूचना प्राप्त हुई. पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर इसकी चेकिंग कर रही थी. तभी वहा एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल से आते दिखा. पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया. लेकिन उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई और निजामुद्दीन घायल हो गया. उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.