मथुरा:लॉकडाउन के दौरान मूलभूत आवश्यकताओं वाली दुकानें ही खोली जा रही हैं. लोग भी कम ही समय के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं. इस दौरान दुकानदार भी वस्तुओं को अधिक कीमत पर बेचकर मुनाफा कमाने में लगे हुए हैं.
लॉकडाउन के दौरान केवल प्रशासन ने उन दुकानों को खोलने की अनुमति दी है, जो मूलभूत आवश्यकताओं वाली वस्तुओं की हैं. शासन प्रशासन लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह घरों में ही रहें और जरूरत का सामान लेने के लिए ही घर से बाहर निकलें. इस दौरान दुकानदार मुनाफा कमाने में लगे हुए हैं.