मथुरा: जिले के छाता थाना क्षेत्र की पुलिस ने कुछ दिन पहले कुछ लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथो पकड़ा गया था. जिसमें पुलिस ने ताश की गड्डी और कुछ नकद रुपए भी बरामद किए थे. पुलिस द्वारा पकड़े गए लोगों में से कुछ लोगों के नाम हटा दिए गए और सारा पैसा अपने पास रख लिया गया. इस संबंध में बात करते हुए किसी ने दरोगा का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. जिसमें दरोगा जुए में बरामद पैसों के बंटवारे की बात कर रहा है और पकड़े गए लोगों को छोड़ने की भी बात कह रहा है. वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
मथुरा: दरोगा का रुपए लेते वीडियो वायरल, जानें क्या है पूरा मामला - mathura today news
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक दरोगा जुए में बरामद पैसों के बंटवारे की बात कर रहा है. इसके अलावा जुए में पकड़े गए लोगों को भी छोड़ने की बात कर रहा है.
दरअसल छाता थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग भीड़ लगाकर जुआ खेल रहे हैं. जिसके बाद दरोगा प्रवेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी वहां पहुंच गए और 10 लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा. उनके पास से पुलिस ने एक ताश की गड्डी और करीब 7500 रुपए बरामद किए. जिसके बाद दरोगा ने 10 लोगों में से कुछ को छोड़ दिया गया और बरामद हुए पैसों को अपने पास रख लिया.
जब इस संबंध में कुछ लोग दरोगा से बात करने के लिए पहुंचे तो वह जुए में पकड़े गए पैसों के बंटवारे की बात करने लगा. साथ ही पकड़े गए सभी लोगों को छोड़ने की भी बात कही. जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. मामला जैसे ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर के संज्ञान में आया तो उन्होंने मामले की जांच एसपी ग्रामीण को सौंपी दी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद संबधित दरोगा कर कार्रवाई की जाएगी.