उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दक्षिण एक्सप्रेस में बम की सूचना से मचा हड़कंप, गोल्डन टेंपल ट्रेन में भी आतंकी होने की मिली थी सूचना - एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह

मथुरा में सूचना कंट्रोल रूम को दक्षिण एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना मिली थी. इसके बाद मथुरा रेलवे जंक्शन पर जीआरपी आरपीएफ, बीडीएस और डॉग स्क्वायड की टीम ने करीब 3 घंटे तक सभी बोगियों की चेकिंग की.

bomb in Dakshin Express train
bomb in Dakshin Express train

By

Published : Jul 20, 2023, 10:25 AM IST

दक्षिण एक्सप्रेस ट्रेन की जांच करती टीम.

मथुराःजिले में कंट्रोल रूम को बम और आंतकियों से जुड़ी फर्जी सूचनाएं मिल रही हैं. बुधवार देर रात मुथरा रेलवे स्टेशन पर दक्षिण एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना से हड़कंप मच गया. दक्षिण एक्सप्रेस मथुरा जंक्शन पर रात्रि 12:57 पर ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची. जीआरपी, आरपीएफ, बीडीएस, डॉग स्क्वायड और सिविल पुलिस ने ट्रेन में संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया. एक-एक सामान को चेक किया गया. करीब 3 घंटे तक ट्रेन को रोका गया. जांच में कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. इसके बाद झांसी की ओर ट्रेन को रवाना कर दिया गया, तब जाकर जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली.

दरअसल, रेलवे कंट्रोल रूम पर एक अज्ञात व्यक्ति ने सूचना दी कि दिल्ली से झांसी की ओर जा रही दक्षिण एक्सप्रेस ट्रेन में बम रखा हुआ है. सूचना मिलने के बाद जीआरपी, आरपीएफ, सिविल पुलिस, डॉग स्क्वायड और बीडीएस की टीम ने मथुरा जंक्शन प्लेटफार्म नंबर एक पर रात्रि 12:57 बजे पहुंची ट्रेन में सघनता से चेकिंग की. करीब 3 घंटे तक एक-एक डिब्बे और यात्रियों के सामान को चेक किया गया. इसके बाद रात्रि 2:45 बजे दक्षिण एक्सप्रेस ट्रेन को झांसी के लिए रवाना कर दिया गया.

गोल्डन टेंपल ट्रेन में आतंकी होने की सूचनाःबता दें किबुधवार को ही दोपहर में मुंबई से अमृतसर जा रही गोल्डन टेंपल ट्रेन में भी कश्मीरी आतंकी होने की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई थी. जिला प्रशासन, जीआरपी, आरपीएफ, डॉग स्क्वायड और बीडीएस की टीम ने चलती ट्रेन में सघनता से चेकिंग की. इसके बाद गोल्डन टेंपल ट्रेन के दिल्ली पहुंचने पर राहत की सांस ली गई. चेकिंग के दौरान ट्रेन में कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. फिलहाल पुलिस सूचना देने वालों की तलाश कर रही है.

बुधवार की देर रात दक्षिण एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना पर जिला प्रशासन, आरपीएफ और जीआरपी पुलिस ने मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर सघनता से चेकिंग की. यात्रियों का सामान चेक किया गया. काफी देर चेकिंग करने के बाद ट्रेन में कुछ भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है. -मार्तंड प्रकाश सिंह, एसपी सिटी

ये भी पढ़ेंःलॉरेंस विश्नोई गैंग के नाम पर ज्वेलर से मांगी 15 लाख की फिरौती, दो आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details