मथुरा: प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना की रोकथाम के लिए इन दिनों विशेष सर्वेक्षण अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी कर रही हैं. जिससे कि समय रहते कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हो सके और समय पर मरीजों का इलाज शुरू किया जा सके. स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना के लक्षणों के अलावा अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों का भी आंकड़ा जुटा रही है. जिले में अब तक दो लाख से अधिक लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी जुटाई गई है.
कोरोना संक्रमण के मामले लगातार प्रदेश में बढ़ रहे हैं. इसकी रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार की ओर से लगातार उचित कदम भी उठाए जा रहे हैं. प्रदेश में समय रहते कोरोना संक्रमण के मरीजों की पहचान और उनके इलाज के लिए प्रदेश सरकार की ओर से विशेष सर्वेक्षण अभियान चलाया गया है. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजीव यादव ने बताया कि विशेष सर्वेक्षण अभियान के तहत 5 जुलाई से लेकर 15 जुलाई तक स्वास्थ्य विभाग की टीमें डोर टू डोर जाएंगी. टीम की ओर से लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां की जा रही हैं. कौन किस बीमारी से पीड़ित है. इसकी पूरी जानकारी जुटाई जा रही है.