उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: 2 लाख से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की ली गई जानकारी - कोरोना रोकथाम के लिए विशेष सर्वेक्षण अभियान

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार की ओर से इन दिनों प्रदेश में विशेष सर्वेक्षण अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत मथुरा जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से दो लाख से अधिक लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी जुटाई गई है. जिससे की समय रहते कोरोना संक्रमितों की पहचान हो सके और उनका इलाज शुरू किया जा सके.

etv bharat
जानकारी देते मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजीव यादव.

By

Published : Jul 12, 2020, 1:50 AM IST

मथुरा: प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना की रोकथाम के लिए इन दिनों विशेष सर्वेक्षण अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी कर रही हैं. जिससे कि समय रहते कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हो सके और समय पर मरीजों का इलाज शुरू किया जा सके. स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना के लक्षणों के अलावा अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों का भी आंकड़ा जुटा रही है. जिले में अब तक दो लाख से अधिक लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी जुटाई गई है.

कोरोना संक्रमण के मामले लगातार प्रदेश में बढ़ रहे हैं. इसकी रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार की ओर से लगातार उचित कदम भी उठाए जा रहे हैं. प्रदेश में समय रहते कोरोना संक्रमण के मरीजों की पहचान और उनके इलाज के लिए प्रदेश सरकार की ओर से विशेष सर्वेक्षण अभियान चलाया गया है. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजीव यादव ने बताया कि विशेष सर्वेक्षण अभियान के तहत 5 जुलाई से लेकर 15 जुलाई तक स्वास्थ्य विभाग की टीमें डोर टू डोर जाएंगी. टीम की ओर से लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां की जा रही हैं. कौन किस बीमारी से पीड़ित है. इसकी पूरी जानकारी जुटाई जा रही है.

उन्होंने बताया कि अभियान का उद्देश्य यह है कि कोरोना मरीजों का समय रहते पता लगाया जा सके और उनका इलाज किया जा सके. मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि इस दौरान जिसमें सांस लेने की समस्या सामने आ रही है. ऐसे लोगों को चिह्नित भी किया जा रहा है. अभियान के दौरान चिह्नित किए जाने वालों की सैंपलिंग भी की जा रही है.

संजीव यादव ने बताया कि अब 64 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि इसके अलावा जो भी खांसी और बुखार के मरीज सामने आ रहे हैं. उनका भी सैंपल लिया जा रहा है. अभियान में 832 टीमें पूरे जिले में काम कर रही हैं. अब तक 2 लाख 44 हजार 744 लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी जुटाई गई है. हाईपरटेंशन, कैंसर और शुगर के मरीजों की भी जानकारी जुटाई जा रही है. ताकि संक्रमण पर पूर्ण रूप से नियंत्रण कर संक्रमित मरीजों को समय रहते समुचित उपचार की सुविधा मुहैया कराई जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details