मथुरा:जिले में हाईवे थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुरी कॉलोनी के रहने वाले जयप्रकाश के 5 वर्षीय पुत्र योगेश की संदिग्ध परिस्थितियों में श मिला. शव पास ही में इंडस्ट्री एरिया के नजदीक एक खाली प्लॉट में पड़ा था. जिसमें परिजनों ने आरोप लगाया था कि बच्चा चोर गैंग के द्वारा बच्चे की हत्या कर शव को खाली प्लॉट में फेंक दिया गया है.
मथुरा: संदिग्ध को छुड़ाने के प्रयास में एसपी सिटी के साथ धक्का-मुक्की - एसपी सिटी के साथ अभद्रता
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बच्चे की हत्या के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को बच्चा चोर समझकर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. मौके पर पहुंचे एसपी ने व्यक्ति को ग्रामीणों के चंगुल से बचाने का प्रयास किया.
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस
जानिए क्या है पूरा मामला-
- जिले के हाईवे थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने शुक्रवार को एक संदिग्ध व्यक्ति को बच्चा चोर समझकर पकड़ लिया.
- संदिग्ध व्यक्ति को ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी.
- घटना की जानकारी लगते ही अशोक कुमार मीणा एसपी सिटी घटनास्थल पर पहुंच गए.
- एसपी संदिग्ध व्यक्ति को बचाने का प्रयास किया जिससे कि गुस्साए ग्रामीणों संदिग्ध को ज्यादा नुकसान ना पहुंचा दें.
- गुस्साए ग्रामीणों ने एसपी सिटी के साथ धक्का-मुक्की करते हुए उनके साथ अभद्रता कर दी.
- पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर घटना की जांच में जुट गई है.
ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी ,जिसके बाद घटना की जानकारी लगते ही अशोक कुमार मीणा एसपी सिटी घटनास्थल पर पहुंच गए और संदिग्ध व्यक्ति को बचाने का प्रयास किया. लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने एसपी सिटी के साथ ही धक्का-मुक्की कर उनके साथ अभद्रता कर दी.
-शलभ माथुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा