उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सांसद हेमा मालिनी ने किया गोविंद गोधाम गौशाला में सोलर प्लांट का उद्घाटन - Solar Plant at Shri Govind Godham Goshala

वृंदावन के अक्रूर गांव (Akrur Village of Vrindavan) में स्थित श्री गोविंद गोधाम गौशाला में सांसद हेमा मालिनी ने सोलर प्लांट का उद्घाटन (Solar plant inaugurated) किया गया.

etv bharat
गौशाला

By

Published : Nov 6, 2022, 4:18 PM IST

मथुरा: जनपद की सांसद हेमा मालिनी (MP Hema Malini) इन दिनों मथुरा में है. रविवार को सांसद ने वृंदावन के अक्रूर गांव (Akrur Village of Vrindavan) में स्थित श्री गोविंद गोधाम गौशाला में सोलर प्लांट का उद्घाटन (Solar plant inaugurated) किया. कहा कि गौशाला संचालकों को सरकार से जो भी मदद मिल रही है, उन्हें अच्छे से गायों की देखभाल के लिए प्रयोग करना चाहिए. अन्य गौशाला संचालकों से भी अपील करती हूं वह भी सोलर प्लांट लगवाए और उसका इस्तेमाल करें. पीएम मोदी ने भी अपनी मन की बात में कहा है कि अधिक से अधिक लोग सोलर सिस्टम का इस्तेमाल करें.

जानकारी देते हुए सांसद हेमा मालिनी

सांसद हेमा मालिनी ने बताया कि यह बहुत ही खुशी की बात है कि गोविंद गौशाला में बहुत कुछ हो रहा है. मैं इस गौशाला के साथ बहुत सालों से जुड़ी हुई हूं, क्योंकि मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं. विपिन मुकुट वालाजी उनके सहयोग और उनके साथ बहुत सारे लोग जुड़े हुए हैं, जितने भी बड़े उद्योगपति हैं. सब लोगों ने काफी डोनेट किया है. आप देख सकते हैं कि इस गौशाला में कितनी सारी गाय हैं और सभी स्वस्थ कंडीशन में है. गाय की सेवा करना एक बहुत बड़ा पुण्य का काम है. यह इस काम को पिछले कई वर्षों से करते आए हैं. आज इस गौशाला में सोलर प्लांट का उद्घाटन हुआ है. अब यह पूरी गौशाला सोलर प्लांट से ही चलेगी.

सांसद ने कहा कि मोदी जी ने भी अपनी मन की बात में कहा था कि जितना हो सके आप लोग सोलर का इस्तेमाल करो, तो इसमें हमने आज सोलर प्लांट का ओपनिंग किया. अब पूरी गौशाला सोलर प्लांट पर चलेगी. कहा कि मुझे खुशी है कि मैं इस गौशाला के साथ जुड़ी हुई हूं और यह गौशाला काफी अच्छा काम कर रही है. मैं सब लोगों से अपील करती हूं कि सब लोग अपनी-अपनी गौशालाओं को अच्छे से रखें और गाय की देखभाल करें. सरकार से जो भी आप लोगों को मिलता है. उसका अच्छी तरह से गायों के लिए प्रयोग करें.

यह भी पढ़ें-मथुरा में लिफ्ट देने के बहाने लूट करने वाला गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थे, ऐसे बनाते थे शिकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details