मथुरा:कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी शुक्रवार को जिला कारागार पहुंचे और कैदियों के लिए सिलाई प्रशिक्षण केंद्र और जेल एफएम रेडियो का शुभारंभ फीता काटकर किया. वहीं कैबिनेट मंत्री ने जेल प्रशासन के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे कैदी जेल से बाहर निकलने पर अपना रोजगार शुरू कर सकते हैं.
मथुरा: जिला कारागार में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र और जेल FM रेडियो का उद्घाटन - मथुरा जिला कारागार
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला कारागार में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने जेल में हाल ही में बने सिलाई प्रशिक्षण केंद्र और एफएम रेडियो का उद्घाटन किया. जेल प्रशासन के कार्य की सराहना करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कैदियों के रोजगार के लिए यह एक अच्छी पहल है.
इसे भी पढ़ें:- मथुराः बाल शिशु गृह पहुंची खाद्य विभाग की टीम, दूध के लिये सैंपल
कैदियों के लिए एक नई पहल
शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री जिला कारागार में पहुंचे. यहां उन्होंने जेल एफएम रेडियो और सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मैं मानता हूं कि बेरोजगारी अपराध की जननी है, लेकिन जेल प्रशासन का स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण देना एक नई पहल है. जेल में दोषी और निर्दोष दोनों आते हैं, लेकिन जब व्यक्ति को रोजगार मिल जाता है तो उसकी प्रवृत्ति दूसरी ओर मुड़ जाती है. इस उपलब्धि के लिए मैं जेल प्रशासन को धन्यवाद और बधाई देता हूं. जेल से बाहर निकलने के बाद अब कैदी रोजगार कर सकते हैं.