मथुरा: कान्हा की जन्मस्थली में उनके जन्मोत्सव की तैयारियां शुरू हो चुकी है. नगर निगम और जिला प्रशासन तैयारी को लेकर अंतिम रूप देने में लगा हुआ है. इसी कड़ी में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर रंग-बिरंगी, अद्भुत आकर्षक दिखने वाली पोशाक कारीगर बनाने में लगे हुए हैं. ये पोशाक देश के साथ विदेश में भी सप्लाई की जाती है.
गौरतलब है कि जन्माष्टमी महोत्सव 6 सितंबर की मध्य रात्रि 12:00 के बाद 7 सितंबर को जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा जन्माष्टमी को लेकर पूरे मथुरा शहर में सजावट से लेकर साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की है. क्योंकि जन्माष्टमी पर दूर दराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन मथुरा में होता है. वहीं, इस बार जिला प्रशासन ने 50 लाख श्रद्धालु आने का अनुमान लगाया है.
हिंदू-मुस्लिम करते है ठाकुर जी की पोशाक तैयार:शहर के डींग गेट क्षेत्र के अर्जुनपुरा इलाके में हिंदू और मुस्लिम प्रेम भाव रखते हुए ठाकुर जी ने भव्य और सुंदर पोशाक तैयार कर रहे हैं. पिछले 10 से 15 सालों से इस इलाके में हिंदू- मुस्लिम युवक ठाकुर जी के लिए पोशाके बनाते आ रहे हैं. पोशाक बनाते समय विशेष ध्यान रखा जाता है कि पोशाक सुंदर आकर्षक और भव्यता हो. ग्राहक को एक बार ही देखने पर यह पोशाक पसंद आ जाए. मथुरा में बनी हुई भगवान की पोशाक अमेरिका, इंग्लैंड, फ्रांस, जापान, नेपाल, थाईलैंड और इंडोनेशिया तक सप्लाई की जाती है.