मथुरा: आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर देशभर में तिरंगा यात्रा हर्षोल्लास के साथ निकाली जा रही है. कान्हा की नगरी मथुरा में बीजेपी कार्यकर्ताओं को स्वतंत्रता दिवस मालूम नहीं है. शहर के कई स्थानों पर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाओं के संदेश वाली होर्डिंग लगीं हैं. इसमें स्वतंत्रता दिवस के स्थान पर गणतंत्र दिवस की बधाई दी जा रही है. यह होर्डिंग चर्चा का विषय बनी हुई है.
शहर के सदर तिराहे समेत कई जगह पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रक्षाबंधन, गणतंत्र दिवस और जन्माष्टमी की शुभकामना संदेश वाली होर्डिंग लगाई है. इन होर्डिंग पर गणतंत्र दिवस के शुभकामना संदेश लिखे हैं. बधाई संदेश वाली होर्डिंग पर भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, महामंत्री ब्रज क्षेत्र नागेंद्र सिकरवार सहित जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह चौधरी की फोटो लगी है.
स्वतंत्रता दिवस की जगह गणतंत्र दिवस मना रहे यहां के बीजेपी कार्यकर्ता - BJP does not know Independence Day
मथुरा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्वतंत्रता दिवस की जगह गणतंत्र दिवस की बधाई वाली होर्डिंग लगवा दी हैं. यह होर्डिंग चर्चा का विषय बनी हुईं हैं.
बीजेपी को नहीं मालूम स्वतंत्रता दिवस
15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ था. जिस की गाथा मासूम बच्चों को भी मालूम है लेकिन बीजेपी के कार्यकर्ताओं को नहीं मालूम है कि आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है या गणतंत्र दिवस. यह होर्डिंग मथुरा में चर्चा का विषय बनी हैं.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत