उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर बैंक कर्मचारियों ने किया प्रर्दशन

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में यूनाइटेड फोरम बैंक यूनियन के आवाह्न पर 100 से अधिक बैंक कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर चले गए हैं. कर्मचारियों की मांग है कि यदि सरकार हमारे वेतन में बढ़ोतरी नहीं करती है तो हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.

कर्मचारियों ने किया प्रर्दशन
कर्मचारियों ने किया प्रर्दशन

By

Published : Jan 31, 2020, 3:11 PM IST

मथुरा: यूनाइटेड फोरम बैंक यूनियन के आवाह्न पर 100 से अधिक बैंक कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर हैं. बैंकों पर ताला लटका हुआ है. वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर कर्मचारी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. शहर के सिंडिकेट बैंक कार्यालय पर कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि अभी तो दो दिन की हड़ताल है. हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे.

कर्मचारियों ने किया प्रर्दशन.
बैंक कर्मचारियों ने किया प्रदर्शनयूनाइटेड फोरम बैंक यूनियन के आवाह्न पर सैकड़ों बैंक कर्मचारी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए बैंक कर्मचारियों ने कहा कि हमारी वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर कई बार सरकार से कई चरणों में वार्ता हुई. सरकार ने हमारी मांग नहीं मानी है. अभी तो हमने 31 जनवरी से 1 फरवरी तक के लिए हड़ताल की है. दूसरे चरण मार्च में तीन दिन की हड़ताल होगी और अगर उसके बाद हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो फिर हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे.

इसे भी पढ़ें:- ब्रज के मंदिरों में शुरू हुआ होली महोत्सव, देश विदेश से पहुंचे लाखों श्रद्धालु

रीजनल सेक्रेटरी अनिल कुमार ने बताया कि वेतन बढ़ोतरी मांग को लेकर बैंक कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर हैं. सरकार से कई बार वार्ता होने के बाद भी हमारी मांगें पूरी नहीं हुईं, अगर मार्च में भी हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे. बैंक मैनेजर श्रेया वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर बैंक कर्मचारियों के साथ विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. उन्होंने कहा कि सरकार बैंक कर्मचारियों की ओर ध्यान नहीं दे रही है. हम अपना हक लेकर रहेंगे चाहे इसके लिए कुछ भी करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details