मथुरा:दिसंबर माह में शुरू हुई कड़ाके की सर्दी के चलते कान्हा की नगरी में पहला कोहरा पड़ा है. विजुअलिटी कम होने के कारण लोग अपने वाहनों की लाइट जलाकर धीमे-धीमे सड़कों पर गुजर रहे हैं. वहीं लोग अलाव जलाकर हाथ सेक रहे हैं. सर्दी में भी श्रद्धालु श्री कृष्ण जन्मभूमि के दर्शन करने के लिए नियमित रूप से पहुंच रहे हैं.
कान्हा की नगरी में पड़ा दिसंबर माह में पहला घना कोहरा, स्कूलों में अवकाश घोषित - श्री कृष्ण जन्मभूमि
उत्तर प्रदेश के मथुरा में दिसंबर माह में पहला घना कोहरा पड़ा है. विजुअलिटी कम होने की वजह से लोग अपने वाहनों की लाइट जला कर सड़कों पर गुजर रहे हैं.
दिसंबर माह में पहला घना कोहरा पड़ा है.
कोहरे की वजह से लाइट जला कर चला रहे वाहन
- कान्हा की नगरी में दिसंबर माह में पहला घना कोहरा पड़ा है.
- विजुअलिटी कम होने की वजह से लोग अपने वाहनों की लाइट जला कर सड़कों पर गुजर रहे हैं.
- जिला प्रशासन ने कड़ाके की सर्दी के चलते प्राइमरी स्कूल से डिग्री कॉलेज तक 21 दिसंबर तक अवकाश घोषित किए हैं.
- श्रद्धालु घने कोहरा में भी ठाकुर जी के दर्शन कराने के लिए श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर पहुंचे हैं.
- घने कोहरे के चलते श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर भी धुंधला-धुंधला दिखाई दे रहा है.
इसे भी पढ़ें-मथुरा: जिला जज और आला अधिकारियों ने लिया न्यायालय की सुरक्षा का जायजा