मथुराः गर्मी की एक माह की छुट्टी खत्म होने के बाद जिला न्यायालय में शुक्रवार से सुनवाई का दौर शुरू होगा. एक जुलाई को श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले की कई याचिकाओं पर सुनवाई होनी है. सबसे महत्वपूर्ण श्री कृष्ण भक्त रंजना अग्निहोत्री की याचिका पर सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में सुनवाई होगी. इस दौरान प्रतिवादी और वादी अधिवक्ता न्यायालय में उपस्थित रहेंगे. जन्मभूमि सेवा संस्थान के अधिवक्ता मुकेश खंडेलवाल ने बताया 1 जुलाई का दिन काफी अहम है. जुलाई में विवादित स्थान का सर्वे कराने के आदेश मिल सकते हैं.
पढ़ेंः श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले की अगली सुनवाई एक जुलाई को
अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले को लेकर न्यायालय में 6 से ज्यादा याचिकाएं दाखिल की हैं. वहीं, अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश कौशिक ने भी श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर से अवैध मस्जिद हटाने की मांग को लेकर याचिका दाखिल की थी. कृष्ण के वंशज मनीष यादव की याचिका पर भी सुनवाई होगी. श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर 13.37 एकड़ में बना हुआ है. 11 एकड़ में श्री कृष्ण जन्मभूमि लीला मंच, भागवत भवन और 2.37 एकड़ में शाही ईदगाह मस्जिद बनी हुई है.
श्री कृष्ण जन्मस्थान प्राचीन विराजमान कटरा केशव देव मंदिर की जगह पर बना हुआ है. कोर्ट में दाखिल सभी प्रार्थना पत्र में यह मांग की जा रही है कि पूरी जमीन भगवान श्रीकृष्ण जन्मभूमि को वापस की जाए. 1968 में श्री कृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान और श्रीकृष्ण जन्म भूमि सेवा ट्रस्ट में जो समझौता हुआ था उसे जमीन डिक्री करने का कोई अधिकार नहीं है.