मथुरा : 2 जून 2016 को जवाहर बाग खाली कराने के दौरान हुई हिंसा के बाद जवाहर बाग का नक्शा ही बदल गया. हरे भरे पेड़ जलकर राख हो गए. इससे यहां की बागवानी पर भारी असर पड़ा. इसके अलावा बीजेपी सरकार में जवाहर बाग को पर्यटन स्थल के रूप में तब्दील करने के बाद यहां फलों की पैदावार और कम हो गई. इसका कारण है कि यहां घूमने पहुंचे लोग फलों को तोड़ना शुरू कर देते हैं. पर्यटकों की इस गतिविधि से यहां के ठेकेदार परेशान हैं. उनका कहना है पैदावार इतनी कम हो गई है कि यहां लगाई गई रकम निकालना भी मुश्किल है.
दरअसल, मथुरा का जवाहर बाग आम, आंवला, बेर और अमरूद की पैदावार के लिए एक प्रमुख बाग है. चर्चित जवाहर बाग कांड से पहले यहां हर साल फलों की अच्छी पैदावार होती थी. कुछ तथाकथित सत्याग्रहियों ने यहां अवैध रूप से कब्जा कर लिया था. 2 जून साल 2016 को पुलिस की तरफ से इसे खाली कराने के दौरान यहां भीषण गोलीबारी और आगजनी हुई. इस हिंसा में दो पुलिस अधिकारियों समेत 20 से अधिक उपद्रवी मारे गए थे.