मथुरा: कृषि बिल के विरोध में कई विपक्षी पार्टियों ने किसानों को अपना समर्थन देते हुए भारत बंद का आह्वान किया. विपक्षी दलों ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पुलिस ने सपा, बसपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के साठ से ज्यादा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर नजरबंद कर दिया है. जिला प्रशासन ने शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. शहर के सभी चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.
मथुरा में भारत बंद का मिलाजुला असर, विपक्षी दलों के कई कार्यकर्ता हिरासत में - मथुरा में भारत बंद का असर
यूपी के मथुरा जिले में विपक्षी पार्टियों ने किसान आंदोलन के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. पुलिस ने विपक्षी दलो के साठ से अधिक कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.
शहर के हृदय स्थल होली गेट पर बंद का मिलाजुला असर देखा जा रहा है. मंगलवार को साप्ताहिक बंदी के चलते दुकाने बंद हैं, कुछ दुकानें खुली हुई हैं, लेकिन बंद का मिलाजुला असर शहर के होली गेट, डीग गेट, भरतपुर गेट ,चौक बाजार और छत्ता बाजार में मिला-जुला असर देखा जा सकता है.
शहर के हृदय स्थल होली गेट पर कृषि बिल का विरोध कर रहे आम आदमी पार्टी, सपा, बसपा और कांग्रेस के साठ से ज्यादा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने नजरबंद कर दिया है.