उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डेंगू की जांच के नाम पर जनपद में हो रही अवैध वसूली - dengue investigation

यूपी में डेंगू तेजी से पैर पसार रहा है. इसके चलते लोग सरकारी और निजी लैब से डेंगू की जांच और सीबीसी की जांच करा रहे हैं. वहीं, मथुरा में लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर निजी लैब मनचाहा पैसा वसूल रहे हैं.

डेंगू की जांच
डेंगू की जांच

By

Published : Oct 26, 2021, 9:32 AM IST

मथुरा:डेंगू तेजी से पैर पसार रहा है. इसके चलते लोग सरकारी और निजी लैब से डेंगू की जांच और सीबीसी की जांच करा रहे हैं. वहीं, लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर निजी लैब मनचाहा लोगों से पैसा वसूल रहे हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिलाधिकारी को निजी लैबों की शिकायतें मिलीं. शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जनपद भर में अभियान चलाकर निजी पैथोलॉजी लैबों की जांच की. इसमें कुछ लैब में अवैध वसूली पाई गई.

जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी डॉक्टर भूदेव सिंह ने बताया कि जिला अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसके चलते जनपद में डेंगू के टेस्ट और जो सीबीसी है उनके रेट निर्धारित किए गए थे. उसी के चलते शहर की कई पैथोलॉजी लैब को चेक किया गया. जनपद में तीन लैब मिलीं, जहां लोगों से जांच के नाम पर अवैध वसूली की जा रही हैं. शासन के अनुसार डेंगू की जांच के लिए 500 रुपये और सीबीसी की जांच के लिए डेढ़ सौ निर्धारित किए गए हैं.

डेंगू की जांच के नाम पर अवैध वसूली.

यह भी पढ़ें:कोरोना के 5 नए मरीज मिले, डेंगू की चपेट में आए 72 लोग

जिस तरह कोरोना काल में लोगों से उपचार के नाम पर जमकर अवैध वसूली की गई, उसी तरह से अब जनपद में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीजों को देखते हुए निजी लैब मनमाने पैसे वसूल कर अवैध वसूली करने पर उतर आई हैं. जनपद में डेंगू तेजी से पैर पसार रहा है. अब तक 1000 से ऊपर डेंगू के मरीज सामने आ चुके हैं तो वहीं 20 लोग डेंगू की चपेट में आकर अपनी जान गवा चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अभियान चलाया गया. इसमें तीन ऐसी लैब जनपद में पाई गईं, जो लोगों से अवैध वसूली जांच के नाम पर कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details