उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बंजारा समाज की जमीनों पर दबंगों ने किया कब्जा, न्याय की मांग - Banjara society in mathura

मथुरा में बंजारा समाज के लोगों ने वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक से न्याय की गुहार लगाई है. बंजारा समाज का कहना है कि उन्हें जो गुजर-बसर करने के लिए जमीन पट्टे पर मिली थी. उस पर दबंगों ने अवैध कब्जा कर लिया है.

बंजारा समाज.
बंजारा समाज.

By

Published : Feb 13, 2021, 5:39 PM IST

मथुराः 1997 में सरकार ने गोवर्धन गांव बसौती में बंजारा समाज के लोगों को गुजर-बसर करने के लिए 40-40 वर्ग गज की जमीन पट्टे पर दी थी. पिछले 3 माह से गांव के ही दबंगों ने बंजारा समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है. जब बंजारा समाज के लोग इसका विरोध कर रहे हैं तो दबंगों ने उन्हें डराया धमकाया जा रहा है. इसके चलते दबंगों से त्रस्त होकर ग्रामीणों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से अपनी जमीन को कब्जा मुक्त कराने की गुहार लगाई है. वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जांच कराकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

क्या है मामला
दरअसल 1997 में बंजारा समाज के गरीब असहाय मजदूर वर्ग के लोगों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए सरकार ने गोवर्धन के गांव बसौती में गुजर बसर करने के लिए 40-40 वर्ग गज की जमीन पट्टे पर दी थी. बंजारा समाज के कुछ लोग आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते उन पट्टों पर कोई निर्माण कार्य काफी सालों से नहीं करा पाए. इसका फायदा उठाकर दबंगों ने उन पट्टों पर अवैध रूप से अस्थाई कब्जा कर लिया.

जब बंजारा समाज के लोगों को इस संबंध में जानकारी हुई तो उन्होंने दबंगों का विरोध शुरू कर दिया. इसके बाद दबंगों ने बंजारा समाज के लोगों को डराया, धमकाया जाने लगा. इसके चलते 20 से अधिक बंजारा समाज के लोग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंचे. यहां उन्होंने बताया कि दबंगों ने उनकी जमीन पर अवैध रूप से अस्थाई कब्जा कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details