उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्राचीन मंदिर पर अवैध कब्जा, आरटीआई से हुआ खुलासा - प्रिया बल्लभ कुंज

मथुरा में आरटीआई से खुलासा हुआ है कि वृंदावन के प्राचीन प्रिया वल्लभ कुंज मंदिर के पुजारी ने मंदिर पर अवैध कब्जा किया है. मध्य प्रदेश शासन का बोर्ड हटाकर निजी संपत्ति बनाई जा रही है. आरटीआई से खुलासे के बाद मध्य प्रदेश शासन चार सदस्यीय टीम मौके पर भेजकर मामले की जांच करवा रही है.

प्राचीन मंदिर पर अवैध कब्जा
प्राचीन मंदिर पर अवैध कब्जा

By

Published : Apr 14, 2021, 7:45 PM IST

मथुरा: वृन्दावन के रहने वाले आरटीआई कार्यकर्ता योगेश अग्रवाल ने मध्य प्रदेश शासन से सूचना का अधिकार के तहत वृंदावन के छिपी गली में स्थित प्राचीन प्रिया वल्लभ कुंज मंदिर को लेकर सूचना मांगी थी. इसके बाद रिपोर्ट में बताया गया कि मध्य प्रदेश शासन के अधीन प्राचीन प्रिया वल्लभ कुंज मंदिर सहित कई और मंदिर हैं. यह सभी मंदिर मध्य प्रदेश सरकार की संपत्ति हैं. दरअसल मंदिर में एक पुजारी ने अवैध कब्जा कर रखा है. इसके बाद पुजारी को नोटिस जारी किया गया है. साथ ही मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से चार सदस्यीय टीम बनाकर मामले की जांच के लिए आदेश दिया गया है.

प्राचीन मंदिर पर अवैध कब्जा

इसे भी पढ़ें: दुकानदार ने साथियों के साथ मिलकर बालिका के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म


योगेश अग्रवाल ने दी जानकारी

आरटीआई कार्यकर्ता योगेश अग्रवाल ने बताया कि वृंदावन में राजा, महाराजाओं द्वारा मंदिर और आश्रम का निर्माण कराया गया था. मंदिर की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पुजारी तैनात किये गए थे. आरटीआई खुलासे में वृन्दावन छिपी गली स्थित प्राचीन प्रिया वल्लभ कुंज मंदिर में पुजारी द्वारा मंदिर पर अवैध कब्जा किया गया है. मध्य प्रदेश शासन का बोर्ड हटाकर निजी संस्था द्वारा निर्माण कार्य कराया गया. मध्य प्रदेश शासन को मामले की जानकारी होने के बाद चार सदस्यीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details