मथुरा: वृन्दावन के रहने वाले आरटीआई कार्यकर्ता योगेश अग्रवाल ने मध्य प्रदेश शासन से सूचना का अधिकार के तहत वृंदावन के छिपी गली में स्थित प्राचीन प्रिया वल्लभ कुंज मंदिर को लेकर सूचना मांगी थी. इसके बाद रिपोर्ट में बताया गया कि मध्य प्रदेश शासन के अधीन प्राचीन प्रिया वल्लभ कुंज मंदिर सहित कई और मंदिर हैं. यह सभी मंदिर मध्य प्रदेश सरकार की संपत्ति हैं. दरअसल मंदिर में एक पुजारी ने अवैध कब्जा कर रखा है. इसके बाद पुजारी को नोटिस जारी किया गया है. साथ ही मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से चार सदस्यीय टीम बनाकर मामले की जांच के लिए आदेश दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: दुकानदार ने साथियों के साथ मिलकर बालिका के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म