मथुराः यमुनापार थाना क्षेत्र इलाके में गुरुवार रात बिजली विभाग के जेई प्रदीप की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. आज आगरा मंडल कमिश्नर अनिल कुमार और आईजी ए. सतीश गणेश मथुरा पहुंचे, पुलिस अधिकारियों के साथ अपराधिक घटनाओं को लेकर बैठक भी की. वहीं आईजी ने जेई की हत्या करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
मथुराः जेई हत्या मामले में आईजी और कमिश्नर ने घटनास्थल का किया दौरा - एनएसए की कार्रवाई
मथुरा जिले में बिजली विभाग के जेई की हत्या के बाद आगरा मंडल आईजी और कमिश्नर ने घटनास्थल का दौरा किया. आईजी ने कहा कि हत्यारे जल्द सलाखों के पीछे होंगे और जरुरत पड़ी तो एनएसए की कार्रवाई की जाएगी.
आईजी ए. सतीश गणेश
आईजी ए. सतीश गणेश ने कहा अज्ञात बदमाशों ने कल देर रात बिजली विभाग के जेई प्रदीप कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. यह चुनौती भरा कत्तई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जेई हत्या खुलासे के लिए आगरा और मथुरा की कई टीमें में लगा दी गई हैं. घटनास्थल से कुछ सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं, उनपर काम किया जा रहा है, जल्द ही हत्यारोपी सलाखों के पीछे होंगे.
यह भी पढ़ेंः-गोरखपुरः सरसों की खेत में लगाएं पीले ट्रैप, माहू कीटों से होगा बचाव