उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुराः जेई हत्या मामले में आईजी और कमिश्नर ने घटनास्थल का किया दौरा - एनएसए की कार्रवाई

मथुरा जिले में बिजली विभाग के जेई की हत्या के बाद आगरा मंडल आईजी और कमिश्नर ने घटनास्थल का दौरा किया. आईजी ने कहा कि हत्यारे जल्द सलाखों के पीछे होंगे और जरुरत पड़ी तो एनएसए की कार्रवाई की जाएगी.

etv bharat
आईजी ए. सतीश गणेश

By

Published : Jan 17, 2020, 4:05 PM IST

मथुराः यमुनापार थाना क्षेत्र इलाके में गुरुवार रात बिजली विभाग के जेई प्रदीप की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. आज आगरा मंडल कमिश्नर अनिल कुमार और आईजी ए. सतीश गणेश मथुरा पहुंचे, पुलिस अधिकारियों के साथ अपराधिक घटनाओं को लेकर बैठक भी की. वहीं आईजी ने जेई की हत्या करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

जानकारी देते अधिकारी.


आईजी ए. सतीश गणेश ने कहा अज्ञात बदमाशों ने कल देर रात बिजली विभाग के जेई प्रदीप कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. यह चुनौती भरा कत्तई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जेई हत्या खुलासे के लिए आगरा और मथुरा की कई टीमें में लगा दी गई हैं. घटनास्थल से कुछ सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं, उनपर काम किया जा रहा है, जल्द ही हत्यारोपी सलाखों के पीछे होंगे.

यह भी पढ़ेंः-गोरखपुरः सरसों की खेत में लगाएं पीले ट्रैप, माहू कीटों से होगा बचाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details