मथुरा :हॉलीडे, वीकेंड पर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने का मन बना रहे हैं तो सचेत हो जाइए. इस समय बढ़ती भीड़ ने प्रशासन और मंदिर प्रबंधन के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. इसे देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है. इसके तहत बीमार, बुजुर्ग और छोटे बच्चों को मंदिर में न आने पर जोर दिया गया है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोविड नियमों के पालन को भी अनिवार्य कर दिया गया है.
वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के लिए हर रोज लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इसकी वजह से जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन की टेंशन बढ़ गई है. प्रेम मंदिर, इस्कॉन टेंपल और राधा रमन मंदिर में भी लगातार भक्तों की भीड़ बढ़ रही है. इसे लेकर बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन ने नई गाइड लाइन जारी कर दी है. इसके तहत बीमार, बुजुर्ग और छोटे बच्चों को दर्शन के लिए न आने, श्रद्धालुओं के लिए जो प्रवेश द्वार बनाए गए हैं केवल उन्हीं का प्रयोग करने की अपील की गई है. मंदिर प्रशासन की ओर से 23 दिसंबर से 5 जनवरी 2024 तक के लिए ये नियम लागू किए गए हैं. कोरोना के बचाव के लिए कोविड नियमों के पालन पर भी जोर दिया गया है.