उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यमुना में मिले शव की शिनाख्त, परिजनों ने आत्महत्या की आशंका जताई

मथुरा जिले में यमुना नदी में मिले शव की पहचान 40 वर्षीय गजेंद्र त्यागी निवासी आगरा के रूप में हुई है. परिजनों की मानें तो व्यापार में हानि के कारण गजेंद्र ने यमुना नदी में कूदकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर ली.

मथुरा.
मथुरा.

By

Published : Apr 3, 2021, 6:23 PM IST

मथुराः जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना नदी में गुरुवार को मिले शव की पहचान 40 वर्षीय गजेंद्र त्यागी निवासी आगरा के रूप में हुई है. परिजनों की मानें तो गजेंद्र 31 मार्च की सुबह घर से बैंक की किस्त जमा करने के लिए निकला था. परिजनों का कहना है कि व्यापार में हानि के कारण गजेंद्र ने यमुना नदी में कूदकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

31 मार्च से लापता था मृतक
आगरा के अशोकनगर निवासी गजेंद्र त्यागी 31 मार्च को अपने घर से बैंक की किस्त जमा करने के लिए निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला. इसके बाद थक हार कर परिजनों ने थाने में गजेंद्र की गुमशुदगी दर्ज कराई गई. जिसके बाद अखबार के माध्यम से परिजनों को पता चला कि गजेंद्र का शव मथुरा में गुरुवार को यमुना नदी से बरामद हुआ है. इसके बाद परिजन आनन-फानन में मथुरा पहुंचे और पुलिस से संपर्क किया और शव की शिनाख्त की.

ये भी पढ़ें-मथुरा: यमुना में अज्ञात शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

व्यापार बंद होने के कारण परेशान था व्यापारी
परिजनों की मानें तो गजेंद्र कुछ समय पहले एक निजी कंपनी में कार्य करता था. लेकिन लॉकडाउन के चलते गजेंद्र की जॉब चली गई, जिसके बाद उसने रुपये उधार पैसा इकट्ठा कर एक व्यापार शुरु किया. व्यापार में भी हानी हो गई और गजेंद्र ने व्यापार भी बंद कर दिया. व्यापार बंद होने के कारण गजेंद्र काफी समय से परेशान चल रहा था. परिजनों का मानना है कि हो सकता है कि गजेंद्र ने व्यापार में हानि होने के कारण यमुना नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details