उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ड्यूटी के दौरान होमगार्ड को हाइड्रा मशीन ने रौंदा, मौके पर मौत - mathura latest news

मथुरा में तेज रफ्तार हाइड्रा मशीन ने अनियंत्रित होते हुए होमगार्ड को रौंद दिया. इससे होमगार्ड की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

etv bharat
होमगार्ड को हाइड्रा ने रौंदा

By

Published : Apr 26, 2022, 8:03 PM IST

मथुरा: जनपद के शेरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत पटेल चौक पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक तेज रफ्तार हाइड्रा मशीन (बड़ी क्रेन) ने शेरगढ़ थाने में तैनात होमगार्ड को रौंद दिया. इसके चलते मौके पर ही होमगार्ड की मौत हो गई. वहीं हाइड्रा मशीन का चालक मौके से फरार हो गया. घटना की दर्दनाक वीडियो पास में लगे हुए सीसीटीवी में कैद हो गई जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

होमगार्ड को हाइड्रा ने रौंदा

जानकारी के मुताबिक मथुरा के छाता तहसील के अंतर्गत रामगोपाल होमगार्ड के पद पर तैनात थे. उनकी थाना शेरगढ़ में ड्यूटी चल रही थी. रामगोपाल प्रतिदिन की भांति शेरगढ़ के पटेल चौक पर ड्यूटी करने जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार हाइड्रा मशीन ने अनियंत्रित होते हुए होमगार्ड को रौंद दिया. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि हाइड्रा चालक मौके से फरार हो गया.

यह भी पढ़ें-सीएम योगी का बड़ा आदेश, मंत्री-अफसर अपनी सम्पत्ति सार्वजनिक करें

वहीं, मृतक रामगोपाल के भाई शेर सिंह ने बताया कि उसका भाई थाना शेरगढ़ में ड्यूटी करने गया था. वहां शेरगढ़ के पटेल चौक पर हाइड्रा चालक ने उनपर हाइड्रा मशीन चढ़ा दी. इसके चलते उनकी मौत हो गई. थाना शेरगढ़ पुलिस द्वारा हाइड्रा को कब्जे में ले लिया गया है. घटना की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस चालक की तलाश कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details