मथुरा: जिले के फरह थाना क्षेत्र में चल रहे रेलवे के काम में मजदूरी कर रहे युवक की हाइड्रा के नीचे दबने से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने हाइड्रा चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
मथुरा: रेलवे पटरी पर काम कर रहे मजदूर को हाइड्रा ने रौंदा, मौत - ठेकेदार की लापरवाही
मथुरा के फरह थाना क्षेत्र में मजदूरी कर रहे युवक की हाइड्रा के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गयी. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल मथुरा के फरह थाना क्षेत्र के राजपुरा गांव के नजदीक रेल पटरियों के ऊपर काम चल रहा है. इसका ठेका एक निजी कंपनी ने लिया है. इसमें राजस्थान के अलवर का रहने वाला 25 वर्षीय कन्हैया भी मजदूरी का कार्य कर रहा था. वह हाइड्रा में रेल की पटरियों को भरवाने का कार्य कर रहा था. इसी दौरान काम करते समय वह हाइड्रा के नीचे आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. चीख-पुकार सुनकर आनन-फानन में अन्य मजदूरों ने कन्हैया को उपचार के लिए अस्पताल ले गए, लेकिन वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं मृतक युवक के परिजनों का आरोप है कि हाइड्रा संचालक और निजी कंपनी की तरफ से काम में लापरवाही बरतने के कारण युवक की मौत हुई है. वहीं परिजनों ने फरह थाने में हाइड्रा चालक और कंपनी के विरुद्ध शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.