मथुराः रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भाई गांव में मंगलवार की सुबह एक पति ने अपनी पत्नी ने की गोली मारकर हत्या कर दी. पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति अपने दो बच्चों को लेकर फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुटी है.
थाना पुलिस के मुताबिक, रिफाइनरी थाना क्षेत्र के भाई गांव में रहने वाली सोनिया(24) का उसके पति गंगा सिंह से विवाद चल रहा था. कुछ समय पहले सोनिया एक जीतू नाम के युवक के साथ घर से भाग गई थी, जब वापस घर लौटकर आई तो परिजनों और सोनिया ने जीतू पर फिल्मों फिल्मों में काम दिलाने के नाम पर अपने साथियों के साथ मिलकर बलात्कार करने का आरोप लगाया था. पुलिस ने इस मामले में जीतू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.