मथुराः आगरा की राहुल नगर कॉलोनी की रहने वाली 30 वर्षीय मधु की शादी 8 वर्ष पूर्व हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत चंदन वन कॉलोनी के रहने वाले 32 वर्षीय संजय से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होना शुरू हो गए. जिसके चलते शादी के कुछ समय बाद ही मधु अपने मायके में रहने लगी. इस दौरान बुजुर्गों के समझाने के बाद कुछ महीने के लिए पत्नी अपने ससुराल में आकर रहने लगी थी.
बात दोबारा बिगड़ने के बाद वह फिर से अपने मायके चली गई. इस बीच मधु ने अपने पति संजय को एक रिक्शा दिलाया था. शुक्रवार को संजय ने मधु को फोनकर कहा कि उसने रिक्शा बेच दिया है. उसके पैसे वह मधु को देना चाहता है. जिस पर मधु अपने पति संजय के घर चंदनवन पहुंच गई. यहां संजय ने अपनी पत्नी के साथ जमकर मारपीट की. इतना ही नहीं उसने अपनी पत्नी के ऊपर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया.