मथुरा: बेंगलुरु से आकर वृंदावन स्थित एक गेस्ट हाउस में ठहरी विदेशी महिला का पति बच्चे सहित गुरुवार की रात अचानक हो गया. वहीं जब सुबह महिला की नींद खुली तो उसका पति और बच्चा कमरे में मौजूद नहीं था, जिससे परेशान पीड़ित रूसी महिला पति और बच्चे की खोज में दर-दर भटकती रही. शुक्रवार को पीड़ित नादिया ने वृंदावन पुलिस से पति और बच्चे को तलाशने की गुहार लगाई है.
मथुरा: विदेशी महिला का पति बच्चे सहित गेस्ट हाउस से गायब - mathura latest news
उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में बेंगलुरु(कर्नाटक) से वृंदावन आई विदेशी महिला का पति बच्चे के साथ गायब हो गया. पीड़ित रूसी महिला नादिया ने वृंदावन पुलिस से पति को तलाशने के लिए गुहार लगाई है.
दरअसल, परिवार में अनबन के चलते रूसी महिला नादिया बेंगलूर निवासी पति महेश के साथ प्रेम मंदिर के निकट एक गेस्ट हाउस में रुकी थी. पीड़िता के अनुसार वह सोती रही और पति बच्चे के साथ गायब हो गया. सुबह महिला ने स्काॅन मंदिर के पदाधिकारी रविलोचन दास को आपबीती सुनाई, जिनकी मदद से कोतवाली पुलिस में पति और बच्चे के गायब होने की तहरीर दी. नादिया ने बताया कि वो रूस की नागरिक है, जिसने बेंगलुरु निवासी महेश से करीब सात साल पहले शादी की थी, उनका एक बच्चा भी है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से परिवार में अनबन चल रही थी. नादिया ने शुक्रवार को पुलिस में तहरीर दी कि उसका पति उसे सोता छोड़कर लापता हो गया. वहीं मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.