उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: दहेज के लिए पति ने पत्नी को फांसी देकर मार डाला, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस - दहेज मामला

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पति ने ही दहेज के लालच में पत्नी को फांसी के फंदे पर लटका दिया. पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति सहित ससुरालजनों पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat
दहेज के लालच में विवाहिता को फंदे पर लटकाकर मार डाला. .

By

Published : Dec 24, 2019, 8:34 AM IST

मथुरा: जिले के फरह थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरूरपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत का मामला समने आया है. मृतका के परिजनों का आरोप है कि उसके पति और ससुराल के लोगों ने दहेज के लालच में उसे फांसी के फंदे पर लटका कर मार डाला.

दहेज के लालच में विवाहिता को फंदे पर लटकाकर मार डाला. .
  • जिले के जाजाऊं गांव की रहने वाली 27 वर्षीय अंजू की शादी 2013 में जयपाल के साथ हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुई थी.
  • शादी के कुछ समय बाद से ही जयपाल और उसके परिजनों ने अंजू को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.
  • अंजू ने अपने साथ हो रहे उत्पीड़न के बारे में परिजनों को बताया.
  • परिजनों ने महिला थाने सहित कई जगहों पर अंजू के ससुरालीजनों की शिकायत की.
  • अंजू के पति जयपाल ने उसके साथ मारपीट करके उसे फांसी पर लटका कर मार दिया.
  • पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
  • पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details