उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी-बेटे की हत्या कर पति ने खुद लगाई फांसी - सीओ रिफाइनरी अभिषेक तिवारी

यूपी के मथुरा जिले के रिफाइनरी थाना क्षेत्र में गृह क्लेश के चलते एक पति ने अपनी पत्नी और बेटे की हत्या कर दी. बाद में पति ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पति का शव फंदे पर लटका मिला, जबकि बेड पर पत्नी और बेटे का शव पड़ा था.

पत्नी-बेटे की हत्या कर पति ने खुद लगाई फांसी
पत्नी-बेटे की हत्या कर पति ने खुद लगाई फांसी

By

Published : Feb 7, 2021, 7:01 PM IST

Updated : Feb 7, 2021, 10:47 PM IST

मथुरा: रिफाइनरी थाना क्षेत्र में गृह क्लेश के चलते एक पति ने अपनी पत्नी और बेटे की हत्या करने के बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

जानकारी देते एसपी सिटी.

दरअसल, रिफाइनरी थाना क्षेत्र स्थित एक कॉलोनी में नीरज गोयल, उनकी पत्नी और 10 वर्षीय बेटे का शव कमरे से बरामद हुआ. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मकान की तलाशी लेने के बाद नीरज गोयल का शव फंदे से लटका हुआ मिला. वहीं पास में 10 वर्षीय बेटा और 40 वर्षीय पत्नी का भी शव पड़ा हुआ था. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

प्रथम दृष्टया पुलिस को हत्या के बाद आत्महत्या का मामला लग रहा है. गृह क्लेश के चलते नीरज गोयल ने पहले 40 वर्षीय पत्नी और 10 वर्षीय बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके बाद खुद पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली.

सीओ रिफाइनरी अभिषेक तिवारी ने बताया कि मकान के एक कमरे में तीन लोगों के शव होने की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा दी गई. मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा तोड़कर तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. प्रथम दृष्टया गृह क्लेश के चलते इस तरह का कदम पति नीरज गोयल द्वारा उठाया जाना प्रतीत हो रहा है. हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

रिफाइनरी थाना क्षेत्र में तीन लोगों के आत्महत्या का मामला प्रकाश में आया है. सुबह थाना क्षेत्र के एक मकान में रह रहे नीरज गोयल के घर पर कोई नहीं दिखाई दिया तो स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घर में बने कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा तो एक ही बेड पर तीन शव पड़े हुए थे. प्रथम दृष्टया लग रहा है कि गृह क्लेश के चलते आत्महत्या की गई है.
-एमपी सिंह,एसपी सिटी

Last Updated : Feb 7, 2021, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details