उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: थाने के सामने आत्मदाह के मामले में पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर - थाने के सामने आत्मदाह

उत्तर प्रदेश के मथुरा में चार दिन पहले सुरीर थाने के सामने एक दंपति ने खुद को आग के हवाले कर दिया. दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान पति जोगिंदर सिंह ने दम तोड़ दिया.

थाने के सामने आत्मदाह के मामले में पति की मौत

By

Published : Sep 1, 2019, 2:13 PM IST

Updated : Sep 1, 2019, 2:55 PM IST

मथुरा:जनपद में चार दिन पूर्व सुरीर थाना में दंपति ने खुद को आग के हवाले कर दिया था. दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान पति जोगिंदर सिंह ने दम तोड़ दिया. वहीं पत्नी चंद्रवती की हालत भी बेहद नाजुक बनी हुई है. दंपति ने पुलिस प्रशासन पर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है.

घटना की जानकारी देते एसएसपी

'नहीं मिला न्याय' मौत को लगाया गले-

  • सुरीर कस्बे के रहने वाले जोगिंदर सिंह के पड़ोस में रहने वाले चार लोग उनके मकान पर अवैध कब्जा करना चाहते थे.
  • कई बार पड़ोसियों ने जोगिंदर और उसकी पत्नी के साथ मारपीट भी की.
  • जोगिंदर अपनी पत्नी को लेकर कई बार थाने में सिपाही से लेकर एसएसपी तक के चक्कर लगा रहा था.
  • पुलिस के रवैया के चलते दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो सकी.
  • जोगिंदर ने तंग आकर सुरीर थाने में गुरुवार की दोपहर केरोसिन डालकर आत्मदाह कर लिया था.

ये भी पढ़ें:-कानपुर: 73 फर्जी लाइसेंस मामले में एफआईआर दर्ज कर एसएसपी ने गठित की एसआईटी

कस्बे में रहने वाले दबंग लोग सतपाल, बबलू, सोंनू, धान सिंह मेरे मकान पर कब्जा करना चाहते हैं. जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस ने कोई मामला आरोपियों के खिलाफ दर्ज नहीं किया. बल्कि थाने से दुत्कार कर मुझे और मेरी पत्नी को भगा देते थे. कई बार थाने में सिपाही को भी शिकायत दी और पुलिस अधिकारियों से भी कहा लेकिन गरीबी के चलते मेरी सुनवाई नहीं हुई.
-जोगिंदर सिंह, मौत से पहले का बयान

Last Updated : Sep 1, 2019, 2:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details