मथुरा: जिले में यमुनापार थाना क्षेत्र यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन संख्या 105 के समीप कार में तीन शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस पीआरबी की सूचना पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. कार में पति ने पत्नी 4 साल की बेटी और खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली, जबकि 5 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल है. इसको उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पारिवारिक कलह के चलते दंपति ने आत्महत्या की.
पारिवारिक कलह में हुआ हत्याकांड
- शहर के जगन्नाथपुरी में रहने वाले नीरज अग्रवाल ने पारिवारिक कलह के चलते अपने परिवार के साथ आत्महत्या कर ली.
- नीरज अग्रवाल ने अपनी पत्नी नेहा अग्रवाल और 4 साल की बेटी धन्या को गोली मारकर हत्या कर दी.
- उसके बाद नीरज अग्रवाल ने खुद को पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या की.
- कार में 4 लोग सवार थे 5 साल का बेटा शौर्य की हालत नाजुक है.
- जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- नीरज अग्रवाल सर्राफा का कारोबार करते हैं.