उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: पत्नी और दो बच्चों को मारी गोली, फिर कर ली आत्महत्या - मथुरा खबर

उत्तर प्रदेश के मथुरा में पारिवारिक कलह के चलते पति ने पत्नी, दो बच्चों और खुद को गोली मार ली. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं 5 साल के बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.

etv bharat
पति ने पत्नी और दो बच्चों को गोली मारकर की आत्महत्या.

By

Published : Jan 1, 2020, 12:30 PM IST

Updated : Jan 1, 2020, 1:12 PM IST

मथुरा: जिले में यमुनापार थाना क्षेत्र यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन संख्या 105 के समीप कार में तीन शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस पीआरबी की सूचना पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. कार में पति ने पत्नी 4 साल की बेटी और खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली, जबकि 5 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल है. इसको उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पारिवारिक कलह के चलते दंपति ने आत्महत्या की.

पति ने पत्नी और दो बच्चों को गोली मारकर की आत्महत्या.

पारिवारिक कलह में हुआ हत्याकांड

  • शहर के जगन्नाथपुरी में रहने वाले नीरज अग्रवाल ने पारिवारिक कलह के चलते अपने परिवार के साथ आत्महत्या कर ली.
  • नीरज अग्रवाल ने अपनी पत्नी नेहा अग्रवाल और 4 साल की बेटी धन्या को गोली मारकर हत्या कर दी.
  • उसके बाद नीरज अग्रवाल ने खुद को पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या की.
  • कार में 4 लोग सवार थे 5 साल का बेटा शौर्य की हालत नाजुक है.
  • जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
  • नीरज अग्रवाल सर्राफा का कारोबार करते हैं.

इसे भी पढ़ें-मथुराः धूमधाम से मनाया गया तिरोभाव महोत्सव, निकाली गई भव्य शोभायात्रा

पुलिस पीआरबी द्वारा यमुना एक्सप्रेस-वे पर कार में शव होने की सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कार का शीशा तोड़कर 3 लोगों को बाहर निकाला, जिसमें नीरज अग्रवाल, पत्नी नेहा अग्रवाल और बेटी शामिल हैं. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 साल का बेटा शौर्य गंभीर रूप से घायल है. इसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पारिवारिक कलह के चलते नीरज ने परिवार के साथ आत्महत्या की है. मौके से पिस्टल बरामद की गई है और एक सुसाइड नोट मिला है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.
-अशोक कुमार मीणा, एसपी सिटी, मथुरा

Last Updated : Jan 1, 2020, 1:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details