मथुरा:जनपद के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली आनंदवन कॉलोनी में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मृतका के मायकेवालों ने ससुरालवालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. उन लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि ससुरालवाले दहेज में 20 लाख रुपये की मांग कर रहे थे. रुपये न देने के कारण उसकी हत्या कर दी गयी है. मायकेवालों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल, जनपद मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत आनंदवन कॉलोनी में गरिमा (22) की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगने से मौत हो गई. गरिमा के परिजनों ने बताया कि 30 नवंबर 2021 को आनंदवन कॉलोनी के रहने वाले राहुल नोहर से उनकी बेटी की शादी हुई थी. सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज भी दिया था लेकिन कुछ महीनों बाद ही ससुरालवालों ने एक कार और 20 लाख रुपये की और मांग कर रहे थे. इस बात को लेकर काफी महीने तक बहस चलती रही. इस बीच गरिमा कई बार उत्पीड़न की शिकायत भी करती रही.