उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति गिरफ्तार - crime news in mathura

हाईवे थाना क्षेत्र (highway police station) के अंतर्गत आने वाली आनंदवन कॉलोनी में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के मायकेवालों ने ससुरालवालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. उन लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि ससुरालवाले दहेज में 20 लाख रुपये की मांग कर रहे थे.

etv bharat
गरिमा के परिजन

By

Published : May 14, 2022, 6:25 PM IST

मथुरा:जनपद के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली आनंदवन कॉलोनी में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मृतका के मायकेवालों ने ससुरालवालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. उन लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि ससुरालवाले दहेज में 20 लाख रुपये की मांग कर रहे थे. रुपये न देने के कारण उसकी हत्या कर दी गयी है. मायकेवालों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

जानकारी देते गरिमा के पिता

दरअसल, जनपद मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत आनंदवन कॉलोनी में गरिमा (22) की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगने से मौत हो गई. गरिमा के परिजनों ने बताया कि 30 नवंबर 2021 को आनंदवन कॉलोनी के रहने वाले राहुल नोहर से उनकी बेटी की शादी हुई थी. सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज भी दिया था लेकिन कुछ महीनों बाद ही ससुरालवालों ने एक कार और 20 लाख रुपये की और मांग कर रहे थे. इस बात को लेकर काफी महीने तक बहस चलती रही. इस बीच गरिमा कई बार उत्पीड़न की शिकायत भी करती रही.

इसे भी पढ़ेंःक्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'

घर न बिगड़े, इसके लिए मामला हमेशा समझा-बुझाकर रफा-दफा कर दिया जाता धा. उन लोगों ने बताया कि पति राहुल और अन्य ससुराली जनों ने मिलकर गरिमा की हत्या कर दी. शव को पंखे से लटका कर यह दिखाने का प्रयास किया कि उसने आत्महत्या कर ली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी पति राहुल को पुलिस गिरफ्तार कर ली है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details