मथुराः अकबरपुर निवासी वेदपाल सिंह के अनुसार, उसकी पत्नी हीरा देवी ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उसकी पत्नी की हत्या कर शव को रेलवे पटरी पर डाला गया था. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि सियाना गांव के युवक ने ही उसकी पत्नी को ले जाकर उसकी हत्या की है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है .
मथुराः रेलवे ट्रैक पर मिला महिला शव, पति ने जताई हत्या की आशंका - मथुरा न्यूज
उत्तर प्रदेश के मथुरा में पति ने एक युवक पर पत्नी की हत्या का आरोप लगाया है. 9 जुलाई को बड़ौता रेलवे फाटक पर महिला का शव मिला था जिसके मामले में वेदपाल सिंह ने हत्या की आशंका जताई है. वेदपाल सिंह वृंदावन कोतवाली में पहुंचकर नामजद के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
युवक पर लगाया पत्नी की हत्या का आरोप
क्या है पूरा मामला-
- वृंदावन थाना क्षेत्र अंतर्गत 9 जुलाई को बड़ौता रेलवे फाटक पर महिला का शव मिया था.
- इसी घटना को लेकर पति ने हत्या की आशंका जताई है.
- मामले में पति ने वृंदावन कोतवाली में पहुंचकर युवक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
- वेदपाल के अनुसार उसकी पत्नी 8 जुलाई को सुबह घर से बिना बताए कहीं निकल गई थी.
- 9 जुलाई को चौमुहा के गांव बड़ौता रेलवे फाटक पर उसका शव क्षत-विक्षत हालत में पड़ा हुआ मिला था.
- वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा दिया था. .
- वेदपाल का आरोप है कि सियाना गांव के युवक ने उसकी पत्नी की हत्या की है.