मथुरा:जिले के गांव ढकू के रहने वाले योगेश नाम के युवक पर दिल्ली की रहने वाली एक युवती ने आरोप लगाया कि योगेश शादी करने के बाद कुछ समय तक तो अपने परिवार वालों के साथ लेकर रहा, लेकिन कुछ समय बाद ही वह अचानक से गायब हो गया. जब वह युवती योगेश के बारे में उसके परिजनों से पूछती है तो वे लोग कुछ नहीं बताते और उल्टा उसे जान से मारने की धमकी देते.
- दिल्ली की रहने वाली युवती की दोस्ती सोशल साइट के जरिए मथुरा के रहने वाले योगेश नाम के युवक से हुई थी.
- कुछ समय बाद तक तो दोस्ती चलती रही, लेकिन दोनों ने फैसला किया कि वह शादी करेंगे.
- जिसके बारे में दोनों ने अपने-अपने परिजनों को बता दिया और 5 फरवरी 2018 को दोनों परिवारों की सहमति शादी हो गई.
- कुछ समय तक तो योगेश ने युवती को परिजनों के साथ रखा, लेकिन अचानक से कुछ दिनों के बाद ही वह गायब हो गया.