मथुरा : शिक्षिका से लिपटकर रोते बच्चे, उनको दुलारती-समझाती शिक्षिका. और फिर स्कूल से जाते समय शिक्षिका की कार को घेरकर न जाने की मनुहार करते सैकड़ों बच्चे. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल इस वीडियो को जिसने भी देखा तो उसके मन में यही सवाल उठा कि ऐसा क्या हो गया जो बच्चे अपने स्कूल में टीचर को घेरकर जार-जार रोए जा रहे हैं. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता. दरअसल यह पूरा वाकया मथुरा के फरह ब्लॉक स्थित रहीमपुर प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है.
सामने आई बच्चों के रोने की वजह :वायरल वीडियो कुछ दिन पुराना है. बताया जा रहा है कि स्कूल में साफ-सफाई और शिक्षण कार्य में लापरवाही के आरोप में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कुसुम लता गौतम को निलंबित कर दिया था. जैसे ही विद्यालय के छात्रों को यह जानकारी हुई वह शिक्षिका के पास पहुंच गए. उनसे लिपटकर रोने लगे. विद्यालय के गेट पर खड़े होकर शिक्षिका को जाने से रोकने लगे. उनसे गले लिपटकर रोते रहे .